ब्रॉक लैसनर को हराकर डेनियल ब्रायन के खिलाफ दुश्मनी शुरु करना चाहते हैं रोमन रेंस

रैसलिंग इंक की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस ने रैसलमेनिया में होने वाले अपने मैस से पहले प्लैनेटा रैसलिंग के साथ बातचीत की। सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने लैसनर के साथ होने वाले मैच, द बीस्ट के UFC में जाने और अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में बात की। रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंंपियनशिप मैच में उतरना है। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस से पूछा गया कि वो किस रैसलर को अपने अगले प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं। रोमन ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, "मैं डेनियल ब्रायन के साथ मैच लड़ना चाहूंगा। मुझे स्मैकडाउन के रैसलरों के साथ कम ही लड़ने का मौका मिलता है। ब्रायन को रिंग में लड़ने के लिए इजाजत मिल चुकी है। मैं रिंग में ब्रायन के साथ उतरना चाहूंगा। कितना शानदार मैच होगा, अगर अगले साल के रैसलमेनिया में ब्रायन का सामना मेरे साथ हो। उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द उनकी तबीयत में लगातार सुधार होता रहे। WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है।" ब्रॉक लैसनर को लेकर अफवाहें चल रही हैं कि वो UFC में जाने वाले हैं। रोमन रेंस से इस बारे में किए गए सवाल पर उन्होंने कहा, "विंस मैकमैहन और WWE कभी भी किसी को भी सरप्राइज़ कर सकते हैं। मान लीजिए कि अगर वो कंपनी छोड़कर जानते हैं तो वापिस भी आ सकते हैं। UFC में जाने से पहले लैसनर WWE का हिस्सा थे। मैं जानता हूं कि ब्रॉक लैसनर के मन में WWE को लेकर काफी इज्जत है, जो उनके लिए अच्छा होगा, लैसनर वही करेंगे।" ब्रॉक लैसनर के साथ रैसलमेनिया में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच को लेकर रोमन रेंस का कहना था कि सुप्लैक्स सिटी का सामना करना मज़ाक नहीं है। अफवाहें सामने आ रही हैं कि रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट रोमन रेंस की जीत होगी और वो नए चैंपियन बनेंगे।