ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की दुश्मनी के बारे में लग रहा था कि वो रैसलमेनिया में द बिग डॉग की जीत के साथ समाप्त हो जाएगी। लेकिन द बीस्ट द्वारा कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करने की वजह से ये दुश्मनी लंबी हो गई है। 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच होगा। यूनिवर्सल टाइटल मैच से पहले द बिग डॉग और द बीस्ट के बीच झड़प देखने को मिल सकती है। WWE ने पिछले हफ्ते की रॉ के दौरान ही बताया था कि ब्रॉक लैसनर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल से पहले होने वाली रॉ में नजर आएंगे। WWE ने अब ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रॉ में झड़प होने के संकेत दिए हैं। WWE.com ने रॉ में होने वाले सैगमेंट को लेकर लिखा, "यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया में रोमन रेंस को लहूलुहान कर उन्हें बहुत दर्द दिया था। रोमन रेंस की पूरी कोशिश ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के स्टील केज मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर टाइटल जीतने पर होगी। रैसलमेनिया के बाद पहली बार ब्रॉक लैसनर रॉ का हिस्सा होंगे। द बीस्ट की वापसी को लेकर पॉल हेमन के पास कहने के लिए काफी कुछ होगा। क्या पॉल हेमन की तीखी बातों की वजह से लैसनर और रेंस के बीच झड़प हो सकती है ? रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था। मैच के आखिरी पलों में लैसनर द्वारा रोमन के सिर पर कोहनी से वार करने की वजह से उनके सिर से काफी खून बहने लगा था। इस बाद मैच को लैसनर ने अपने नाम कर लिया था। ये नतीजा WWE यूनिवर्सल के लिए बहुत ही ज्यादा चौंकाने वाला था। WWE ने रैसलमेनिया के बाद ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए रोमन रेंस और लैसनर के बीच स्टील केज मैच बुक कर दिया। माना जा रहा है सऊदी अरब में रोमन रेंस के हाथ जीत लगेगी और वो चैंपियन बनेंगे।