इस हफ्ते एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप मैच में हराकर पूरे यूनिवर्स को चौंका दिया था। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स दो बार चैंपियन बन गए। अब उनका मुकाबला सर्वाइवर सीरीज में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। लेकिन रैसलिंग ऑब्जर्र्वर न्यूजलैटर की नई रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर को ये नहीं पता था कि उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ होना हैं। पिछले हफ्ते विंस मैकमैहन ने सर्वाइवर सीरीज के प्लान को पूरी तरह बदल दिया। जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के मैच को अब एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर का मैच बना दिया। इससे पहले स्मैकडाउन में रूसेव और एजे स्टाइल्स के बीच स्मैकडाउन टीम में जगह बनाने के लिए भी मैच था। लेकिन वो कैंसल कर दिया गया। इसके बाद शेन मैकमैहन ने पांचवे सुपरस्टार के तौर पर जॉन सीना को शामिल कर लिया। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के अनुसार एजे स्टाइल्स कौ चैंपियन बनाने का फैसला अंतिम समय में लिया गया। जिंदर महल के साथ मैच होने कारण ब्रॉक लैसनर ने उसी हिसाब से अपने प्लान तैयार किए थे। वो जिंदर महल के साथ मैच के हिसाब से प्लान तैयार कर रहे थे। लेकिन अचानक एजे स्टाइल्स चैंपिनय बन गए और ये बात लैसनर को पता नहीं थी।
एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसन के बीच सर्वाइवर सीरीज में ड्रीम मैच होगा। और कई लोग ये मान रहे है कि इस मैच का नतीजा लैसनर की तरफ जाएगा।