आज की रॉ में फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आ ही गया। ब्रॉक लैसनर ने वापसी की। और आते ही रिंग में धमाल मचाल दिया। इस बीच कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए मैच भी तय कर दिया। दरअसल रॉ की शुरूआत कर्ट एंगल ने की। कर्ट एंगल ने आते ही कहा कि लैसनर आज यहां पर मौजूद है। और शो के अंत में वो उनके प्रतिद्वंदी का एलान भी कर देंगे। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन भी आ गए। और दोनों ने अपने आप को सबसे बड़ा विलन बताते हुए लैसनर के खिलाफ चुनौती देने के लिए कर्ट एंगल को कहा।
Something tells us "by the end of the night" won't be good for @BraunStrowman... The #MonsterAmongMen knows HE should be @BrockLesnar's next opponent at @WWE #RoyalRumble! pic.twitter.com/AxJXiji8Wf
— WWE Universe (@WWEUniverse) December 19, 2017
फैंस को लगा था कि शो के अंत में ब्रॉक लैसनर आएंगे। लेकिन पॉल हेमेन अचानक स्टेज पर आ गए और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को बुला लिया। ब्रॉक लैसनर रिंग में आ गए। इस दौरान कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए इन तीनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया।
YOU JUST HEARD IT from @RealKurtAngle!@BrockLesnar vs. @BraunStrowman vs. @KaneWWE in a #TripleThreat match for the #UniversalTitle at @WWE #RoyalRumble! #RAW pic.twitter.com/qQWKfTfv3g — WWE (@WWE) December 19, 2017
#UniversalChampion @BrockLesnar sends a HUGE message to his TWO #RoyalRumble opponents as he takes down The #MonsterAmongMen @BraunStrowman and The #BigRedMachine @KaneWWE! #RAW @HeymanHustle @RealKurtAngle pic.twitter.com/CYpbLPDxZL
— WWE (@WWE) December 19, 2017
#ArriveF5Leave#RAW@BrockLesnar@HeymanHustlepic.twitter.com/AiVBH5YiMU — WWE Universe (@WWEUniverse) December 19, 2017
कर्ट एंगल एलान कर वहां से चले गए। लेकिन अब तीनों खतरनाक सुपरस्टार एक दूसरे के सामने थे। ब्रॉक लैसनर ने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर फेंका। फिर जैसे ही केन ने उन्हें चोकस्लैम लगाने की कोशिश की, लैसनर ने उन्हें एफ-5 लगा दिया और वहां से चले गए। इस दौरान स्ट्रोमैन रिंग के बाहर से गुस्से में दोनों को देखते हुए नजर आए। केन भी अपने ही अंदाज में खड़े हो गए।
