आज की रॉ में फैंस को जिस पल का इंतजार था वो आ ही गया। ब्रॉक लैसनर ने वापसी की। और आते ही रिंग में धमाल मचाल दिया। इस बीच कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए मैच भी तय कर दिया। दरअसल रॉ की शुरूआत कर्ट एंगल ने की। कर्ट एंगल ने आते ही कहा कि लैसनर आज यहां पर मौजूद है। और शो के अंत में वो उनके प्रतिद्वंदी का एलान भी कर देंगे। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन भी आ गए। और दोनों ने अपने आप को सबसे बड़ा विलन बताते हुए लैसनर के खिलाफ चुनौती देने के लिए कर्ट एंगल को कहा।
फैंस को लगा था कि शो के अंत में ब्रॉक लैसनर आएंगे। लेकिन पॉल हेमेन अचानक स्टेज पर आ गए और उन्होंने ब्रॉक लैसनर को बुला लिया। ब्रॉक लैसनर रिंग में आ गए। इस दौरान कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए इन तीनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया।
कर्ट एंगल एलान कर वहां से चले गए। लेकिन अब तीनों खतरनाक सुपरस्टार एक दूसरे के सामने थे। ब्रॉक लैसनर ने पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर फेंका। फिर जैसे ही केन ने उन्हें चोकस्लैम लगाने की कोशिश की, लैसनर ने उन्हें एफ-5 लगा दिया और वहां से चले गए। इस दौरान स्ट्रोमैन रिंग के बाहर से गुस्से में दोनों को देखते हुए नजर आए। केन भी अपने ही अंदाज में खड़े हो गए।