ये कहना गलत नहीं होगा कि सर्वाइवर सीरीज़ 2017 के सबसे बड़े मैच में एजे स्टाइल्स का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। एक दुनिया के सबसे अच्छे रैसलरों में शुमार हैं, तो वहीं दूसरा खतरनाक रैसलर है। जिंदर महल को हराकर WWE चैंपियन बने एजे स्टाइल्स ने सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैच को लड़ने का मौका हासिल किया है। पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर सर्वाइवर सीरीज़ से पहले रॉ के आखिरी एपिसोड में नजर आए। पॉल हेमन ने कहा, "WWE इतिहास में पहली बार होगा जब यूनिवर्सल चैंपियन का सामना WWE चैंपियन के साथ होगा। ये भी पहली बार होगा, जब एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा। मैं एजे स्टाइल्स का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ देखना चाहता हूं। सर्वाइवर सीरीज़ में साबित हो जाएगा कि ब्रॉक लैसनर WWE के अब तक के सबसे महान चैंपियन हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में एजे स्टाइल्स सुप्लैक्स सिटी, बीस्ट के हमले और F5 को सर्वाइव नहीं कर पाएंगे।"
एजे स्टाइल्स ने रॉ में पॉल हेमन द्वारा दिए गए प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। द फिनोमिनल वन स्टाइल्स ने ट्विटर पर लिखा, "ये कोई फिल्म नहीं है और ना ही कोई परियों की कहानी। सर्वाइवर सीरीज़ में द बीस्ट का सामना एक ऐसे रैसलर के साथ होने जा रहा है, जो अपने करियर में किसी भी मुकाबले से पीछे नहीं हटा।"
This isn’t a movie. It’s not a fairytale. It’s the Beast vs a man who’s never stepped down from a fight in his life. See ya Sunday, Brock. https://t.co/pZ6SZSp6k7
— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) November 14, 2017
पहले सर्वाइवर सीरीज़ में WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर का सामना जिंदर महल के साथ होना था, लेकिन जिंदर महल पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स के साथ हुए मैच में चैंपियनशिप हार गए। इस वजह से सर्वाइवर सीरीज़ के चैंपियन vs चैंपियन मैच में बदलाव किया गया।