समरस्लैम 2017 में अब कुछ वक्त बचा है। इस पीपीवी का मेन इवेंट फेटल 4 वे मैच ही होने वाला है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ होगा। लेकिन उससे पहले लैसनर बार बार रॉ में दस्तक दे रहे हैं और अपने इरादें साफ कर रहे हैं। वहीं इस हफ्ते की रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में द मिज के साथ हुआ लेकिन ब्रॉक लैसनर पॉल हेमन के साथ वहां पहुंच गए। जैसे ही पॉल ने बोलना शुरु किया , द मिज ने उन्हें बोलने से रोक दिया। मिज ने कहा कि लगभग तुम्हारा क्लाइंट ब्रॉक तो समरस्लैम में हारने वाला है लेकिन इस टाइटल को कौन जीतेगा ये समझ नहीं आ रहा है। साथ ही पॉल के पिछले हफ्ते हार पर WWE छोड़ने के बयान पर मिज ने निशाना साधा। उसके बाद पॉल ने मिज की टीम को फेटल 4 मैच के कंटेंडर के रुप में बताया। पॉल ने साफ किया कि समरस्लैम से पहले वो उस मैच का प्रीव्यू अभी इसी वक्त रॉ की रिंग में दिखा सकते हैं। जिसके चलते पॉल ने द मिज को रोमन रेंस कहा, बो डालास को समोआ जो बताया और कर्टिस एक्सेल को ब्रॉन स्ट्रोमैन करार दिया। फिर क्या था ब्रॉक ने मिज की टीम की धुनाई कर दी, पहले तीनों को सुपलैक्स उसके बाद एफ 5 का स्वाद चखाया। ब्रॉक का ऐसा एग्रेशन शायद ही किसी ने पहले देखा होगा। वीडियो में रॉ में हुए सैगमेंट को आप देख सकते हैं कि किस तरह से ब्रॉक ने पॉल हेमन द्वारा रोल अप किए गए रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोनैन और समोआ जो को कैसे मारा।
ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया33 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता। जिसके बाद समोआ जो ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक को चैलेंज किया लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। वहीं अब समरस्लैम 2017 में फेटल 4 वे मैच होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि 20 अगस्त को होने वाली समरस्लैम में किसकी जीत होती है।