ब्रॉक लैसनर एक ऐसे शख्स हैं, जिसने UFC के साथ-साथ WWE में भी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। लैसनर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो अकेले अपने दम पर किसी भी पीपीवी की टिकटों को बिकवा सकते हैं। रैसलिंग कम्यूनिटी में रैसलमेनिया से पहले खबरें जोरों पर थी कि लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद कंपनी छोड़कर चले जाएंगे। लेकिन उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया और वो कंपनी के साथ फिलहाल बने रहेंगे।
PWStream ने ट्वीट करते हुए लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बड़ी ही खास बात बताई है। उन्होंने मुताबिक, ब्रॉक लैसनर को WWE में हर अपीयरेंस के लिए पैसा दिया जाएगा। उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ फिक्स नहीं है। जब उनका मन होगा, वो कंपनी के लिए शो में नजर आ सकते हैं। यही डील ब्रॉक लैसनर ने UFC के साथ की हुई है। ये डील ब्रॉक लैसनर, UFC, WWE तीनों के लिए ही अच्छी है।
ब्रॉक लैसनर अपने आप में क्राउड को खींचने की ताकत रखते हैं। इस वजह से सभी कंपनियां लैसनर को अपने पाले में रखना चाहती हैं। लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनको बांधकर नहीं रखा जाता। डेव मैल्टजर ने पहले भी बताया था कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए भी लैसनर UFC के लिए फाइट लड़ सकते हैं। उनकी फाइट स्टीपे मिओचिच और डैनियल कॉर्मियर के विजेता में से किसी एक के साथ हो सकती हैं। UFC फाइट लड़ने की वजह से ब्रॉक लैसनर को मोटी रकम हासिल होने की उम्मीद है। डील को मद्देनजर रखते हुए लग रहा है कि लैसनर, रोमन रेंस के हाथों ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हार जाएंगे। उसके बाद ब्रॉक लैसनर WWE से कुछ समय के लिए विदाई ले सकते हैं।Per source: Lesnar’s deal is not a fixed contract. He’ll be paid per appearance, when WWE need him. The same deal has also been set in place by the UFC, which therefore keeps all three parties happy. #Raw
— PWStream (@PWStream) April 16, 2018