The Dan Le Batard Show के हाल ही के एपिसोड में UFC प्रेसिडेंट डाना वाइट ने बताया कि आखिर कब लैसनर का WWE का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होगा। वहीं उन्होंने लैसनर और जोन जॉन्स की फाइट पर चल रही अफवाहों पर चर्चा की। वाइट के मुताबाकि लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल समर में खत्म होने वाला है। जिसका मतलब साफ है कि लैसनर रैसलमेनिया के बाद भी WWE के लिए थोड़ा काम करेंगे। वहीं लैसनर और जॉन्स की फाइट पर बोलते हुए इसे नामुमकिन करारा दिया साथ ही बताया कि लैसनर की लास्ट UFC फाइय WWE के कॉन्ट्रैक्ट के रहते हुए हुई, जिसमें लैसनर ड्रग टेस्ट में फैल हो गए थे। 2000 के दशक में लैसनर ने कंपनी में कदम रखा और काफी नाम कमाया, इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में हराया। कुछ वक्त बाद लैसनर ने प्रोफेशनल रैसलिंग को छोड़ MMA और फुटबॉल में हाथ आजमाया। हालांकि लैसनर ने UFC की हैवीवेट चैंपियनशिप भी अपने नाम की और साल 2012 में WWE में पार्ट टाइमर के रूप में दस्तक दी थी। "ब्रॉक लैसनर कॉन्ट्रैक्ट अगले साल अगस्त तक खत्म होने वाला है। उससे पहले क्या होता है किसको नहीं पता। मेरे ख्याल से वो फिर WWE के कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए UFC में नहीं आएंगे। " खैर, अब साफ है कि लैसनर रैसलमेनिया 34 के बाद WWE से नहीं जाने वाले है, वहीं अभी के यूनिवर्सल चैंपियन लैसनर के लिए बताया जा रहा है कि अगले साल रैसलमेनिया में उनका मैच रोमन रेंस के खिलाफ होगा और वो अपने खिताब को गंवा सकते हैं।