No Mercy के बाद WWE से ब्रेक ले सकते हैं ब्रॉक लैसनर

The Observer की खबर के मुताबिक, WWE ने प्लान बनाया था कि नो मर्सी में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को बरकरार रखेंगे। अब सामने आई खबरों के हिसाब से भले ही मैच मैच का नतीजा जो भी हो, भले ही ब्रॉक लैसनर जीतें या हारें, उनका नो मर्सी के बाद WWE से ब्रेक लेना तय है। द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के कंपनी से ब्रेक लेने की खबरों की पुष्ठि इस बात से भी होती है कि WWE के साथ उनकी फिलहाल कोई डेट्स तय नहीं है। रैसलिंग जगत में कुछ महीनों से इस बात की चर्चा जोरों पर है कि ब्रॉक लैसनर WWE के साथ अपने रिश्ते खत्म कर सकते हैं क्योंकि उनका कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगा। काफी सारे रैसलिंग जानकारों का मानना है कि WWE ब्रॉन स्ट्रोमैन को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जिता सकती है और उन्हें कंपनी का नया चैंपियन बन सकता है। चाहे कोई भी कुछ भी मानें, लेकिन WWE मैनेजमेंट ने शुरु में प्लान बनाया था कि लैसनर की नो मर्सी में जीत होगी। WWE में कुछ भी हो सकता है, ऐसे में इस प्लान में कितना बदलाव आएगा, इस बात की जानकारी बाद में ही हो पाएगी। ब्रॉक लैसनर ने WWE डैब्यू के बाद से ही कामयाबी की अलग ऊंचाइयां हासिल की। WWE छोड़ने के बाद ब्रॉक लैसनर MMA और अमेरिकन फुटबॉल में हाथ आजमाया और कुछ हद तक कामयाबी भी हासिल की। लैसनर पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन भी रहे हैं और फिलहाल पार्ट टाइमर होने के बाद भी रैसलमेनिया 33 से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। WWE द्वारा उठाए गए इस कदम की हार्डकोर रैसलिंग फैंस ने काफी आलोचना भी की है क्योंकि वो सिर्फ गिने-चुने दिन ही WWE में नजर आते हैं। 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को होने वाले नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। हार्डकोर रैसलिंग फैंस को उम्मीद होगी कि लैसनर की हार हो और ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले चैंपियन बने।