डीएस ब्रेकिंग शो में रविवार को एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मेन इवेंट मैच के विनर का खुलासा हो गया है। यानि की उस प्रतिद्वंदी का नाम सामने आ गया है जो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा।
फैटल 5 वे मैच इस रविवार को होगा। इसमें ये निर्णय निकलेगा की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर को कौन सुपरस्टार चुनौती देगा। ब्रॉक लैसनर रॉ के अगले पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर का हिस्सा होंगे। ये मैच तब बुक किया गया जब ब्रौन स्ट्रोमैन इंजर्ड हो गए थे। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन लैसनर को मुकाबला करने वाले थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। प्लान के मुताबिक एक्सट्रीम रूल्स में स्ट्रोमैन रोमन रेंस को भी हराने वाले थे। जिससे वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंंडर बन जाएं। खैस रविवार को ये मैच समोआ जो जीतने वाले है। इस खबर ने कई लोगों को चौंका दिया है। पिछले हफ्ते भी समोआ जो ने जीत हासिल की थी। WWE 50-50 की बुकिंग पर चलती है। क्योंकि इससे पता चल जाता है कि कौन सुपरस्टार कितने आगे है। इस मैथड से सभी सुपरस्टार की बुकिंग अच्छे से हो जाती है। खैर समोआ जो इस मैच को जीतेंगे और ग्रेट वॉल्स ऑफ फायर तक ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। लेकिन यहां पर समोआ जो की ना हारने वाली स्ट्रीक टूट जाएगी। ब्रॉक लैसनर आसानी से अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे।