ब्रॉक लैसनर की लीगल टीम ने NAC की सुनवाई को जारी रखने की अर्जी दी

ऐसी रिपोर्ट आयी है कि ब्रॉक लेसनर की लीगल टीम ने नेवाडा एथलेटिक कमीशन NAC की सुनवाई को जारी रखने की अर्जी दी है। यह सुनवाई डोपिंग केस के मामले में हो रही है । 15 जुलाई को USADA ने यह घोषणा की थी कि ब्रॉक लेसनर ने एंटी डोपिंग पॉलिसी का उल्लंघन किया है उन्होंने एक ऐसी वस्तु का सेवन किया है जो कि बैन कर दी गयी है। एक और टेस्ट जो किया गया था UFC 200 की रात में उसमे यह पता चला था कि यह बैन की गई वस्तु उनमें पायी गयी। इसके अगले महीने NAC ने यह कन्फर्म कर दिया था कि ब्रॉक एक एंटी एस्ट्रोजन एजेंट क्लोमिफेन का इस्तमाल कर रहे हैं और लेसनर को कुछ समय के लिए ससपेंड भी कर दिया। होवार्ड जेकब्स जो कि ब्रॉक के अटॉर्नी हैं उन्होंने सुनवाई में देरी करने के लिए अर्जी पेश की है। उन्होंने बताया है कि वे कुछ रिपोर्ट्स का इन्तजार कर रहे हैं। जेकब्स के मुताबिक फॉर्मर UFC हैवीवेट चैंपियन USADA के पर्यवेक्षण में अपने फुट का क्रीम टेस्ट करवा रहे थे ताकि उसमे क्लोमिफेन की जांच की जाये। इस टेस्ट के रिजल्ट्स 10 नवम्बर से पहले नहीं आ पाएंगे और इस वजह से उन्होंने सुनवाई को जारी रखने की अर्जी पेश की है। आम तौर पर ऐसी अर्जियां मान ली जाती है और अगर लेसनर के केस में भी ऐसा हुआ तो इनकी सुनवाई दिसम्बर तक टल जाएगी। सुनवाई के नतीजे के मुताबिक़ USADA और NAC अपने फैसले पर पहुंचेगी कि लेसनर को ससपेंड करना है या नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि NAC उन पर फाइन भी करे। हालांकि अगर सस्पेंशन USADA की तरफ से हुआ तो केवल एक साल तक ही रहेगा लेकिन अगर NAC की तरफ से सस्पेंशन हुआ तो फिर इसके समय की कोई सीमा नहीं है । यह नजारा देखकर उनके UFC 200 के ओप्पोनेंट मार्क हंट ने ब्रॉक की उस दिन की एक रात की कमाई को लेकर दावा ठोका है। हालाँकि UFC ने फिलहाल ऐसी मांग का कोई जवाब नहीं दिया है।

Ad
youtube-cover
Ad

ब्रॉक लेसनर ने मार्क हंट को यूनैनिमस डिसिज़न से तीसरे राउंड के अंत में हराया था। NAC के फैसले के मुताबिक यह मैच का नतीजा तय किया जाएगा अगर नतीजा ब्रॉक के हिट में नहीं रहा तो यह मैच एक नो कॉन्टेस्ट घोषित किया जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications