प्रोफेशनल की दुनिया और WWE में ब्रॉक लैसनर का नाम किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। ब्रॉक लैसनर का नाम सामने आते ही सभी के दिमाग में उनका सनकीपन और खतरनाक फाइट्स जहन में आती है। उनकी शानदार काबिलियत के कारण ही उन्हें WWE में खास दर्जा प्राप्त है और पार्ट टाइमर होने के बाद भी उन्हें जबरदस्त पैसा दिया जाता है। ब्रॉक लैसनर ने WWE में डैब्यू के बाद से ही कई लैजेंड्स को मात दी है। हाल ही में समोआ जो और ब्रॉक लैसनर के बीच रॉ में जबरदस्त झडप देखने को मिली थी। दोनों स्टार्स की छुडवाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा था। ब्रॉक लैसनर के साथ ऐसा कई बार हो चुका है, जब दूसरे स्टार्स के साथ उनकी लड़ाई को छुड़वाने के लिए पूरे रोस्टर को आना पड़ा। 2012 में ब्रॉक लैसनर ने जॉन सीना पर अटैक कर दिया था, दोनों की लड़ाई ने खतरनाक मोड़ ले लिया। उसके बाद WWE के ज्यादातर स्टार्स रिंग में कूद आए और दोनों की लड़ाई को छुड़वाया। इसके अलावा उन्होंने 2014 में मार्क हैनरी को बहुत बुरी तरह से रिंग के बाहर मारा था। मार्क हैनरी उस मार को शायद ही कभी भूल पाएं। लैसनर ने मार्क हैनरी जैसे भारी-भरकम रैसलर को टेबल पर F-5 दे दिया था। वहीं जुलाई 2015 में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच एक जबरदस्त झड़प हुई थी। काफी रैसलरों ने आकर उनका बीचबचाव किया, लेकिन दोनों बैकस्टेज जाकर भी लड़ने लगे।