रैसलमेनिया 34 के सबसे चौंकाने वाले फैसलों में ब्रॉक लैसनर का रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल रिटेन करना था। लैसनर को लेकर लगातार अफवाहें सामने आ रही थी कि वो रैसलमेनिया खत्म होने के बाद UFC जॉइन कर लेंगे। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस की हार के बाद लगा कि शायद ब्रॉक लैसनर ने फिर से WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ से पहले WWE ने लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी दी। प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े जाने-माने जानकार डेव मैल्टजर ने ब्रॉक लैसनर के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नई जानकारियां मुहैया कराई। रैसलिंग ऑब्जर्व रेडियो के एपिसोड के दौरान मैल्टजर ने कहा, "मुझे कॉन्ट्रैक्ट के बारे में इतना पता है कि ये एक छोटी डील है, जिसमें कम से कम ब्रॉक लैसनर को एक बार UFC फाइट करने की अनुमति जरूर मिलेगी।" डेव मैल्ट्जर का मानना है कि WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में रहते हुए भी लैसनर UFC के लिए फाइट लड़ सकते हैं। उनकी फाइट स्टीपे मिओचिच और डैनियल कॉर्मियर के विजेता में से किसी एक के साथ हो सकती हैं। UFC फाइट लड़ने की वजह से ब्रॉक लैसनर को मोटी रकम हासिल होने की उम्मीद है। ब्रॉक लैसनर पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने अपने UFC करियर की आखिरी फाइट साल 2016 में मार्क हंट के खिलाफ लड़ी थी। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से लैसनर को UFC ने 1 साल के लिए बैन कर दिया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया। उस मैच में मिली लैसनर की जीत को नो कॉन्टेस्ट में खत्म किया गया। काफी समय से अफवाहें सामने आ रही हैं कि ब्रॉक लैसनर UFC में जा सकते हैं। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट ने भी कई बार इशारा किया है कि लैसनर कंपनी में जरूर वापिस आएंगे और फाइट भी लड़ सकते हैं। लैसनर के फैंस उन्हें जल्द से जल्द ऑक्टागन में लड़ते देखना चाहेंगे।