यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में नजर आए थे। उस इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ केज मैच में जीत हासिल की थी। अब लैसनर सीधे समरस्लैम में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। मनी इन द बैंक खत्म होने के बाद अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स होगा। रॉ में कर्ट एंगल ने एलान किया कि कौन सा सुपरस्टार समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। कर्ट एंगल ने कहा कि एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी मल्टी मैन मैच कराया जाएगा, इस मैच का विजेता समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ेगा। एक्सट्रीम रूल्स में होने वाले इस मैच में काफी सारे सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, लेकिन अभी तक सिर्फ रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के नामों का एलान किया गया है। कर्ट ने कहा कि आने वाले हफ्तों में बाकी रैसलरों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। WWE एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर मिलेगा। एक्सट्रीम रूल्स का आयोजन 15 जुलाई (भारत में 16 जुलाई) को किया जाएगा। ये पीपीवी पिट्सबर्ग के PPG पेंट्स एरीना में होगा। एक्सट्रीम रूल्स के बाद WWE का अगला इवेंट समरस्लैम होगा। माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर समरस्लैम में अपना टाइटल गंवा देंगे। कर्ट एंगल ने रॉ के दौरान रिंग में आकर बताया कि WWE के अधिकारियों ने फैसला कर लिया है, कब ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। एंगल के इतना कहने के बाद रोमन रेंस वहां आ गए और कहने लगे कि उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर को हराया था और ये बात सारी दुनिया जानती है। रोमन रेंस ने कहा कि वो WWE के अनक्राउंड यूनिवर्सल चैंपियन हैं। उसके थोड़े समय बाद ही बॉबी लैश्ले वहां पर आ गए और दोनों सुपरस्टार्स के बीच जमकर कहासुनी हुई, ऐसा लग रहा था कि दोनों आपस में भिड़ पड़ेंगे। लेकिन कर्ट ने एलान किया कि एक्सट्रीम रूल्स में मल्टी मैन होगा, जिसमें रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के अलावा बाकी कई सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे।