WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने समरस्लैम के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का एलान इस हफ्ते की रॉ में किया। अपने प्रतिद्वंदियों का नाम सामने आने के बाद ब्रॉक लैसनर टीवी पर आकर उन्हें मजा चखा सकते हैं। ब्रॉक लैसनर 31 जुलाई (भारत में 1 अगस्त) को होने वाली रॉ में नजर आएंगे। अगले हफ्ते की रॉ पैनसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के पीपीजी पेंट्स एरीना में होगी। रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा था कि वो रोमन रेंस के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आगे आएंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को पेबैक में हराया और उनका सामना ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर के साथ होना लगभग तय था। स्ट्रोमैन को कोहनी में लगी चोट के कारण यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में समोआ जो ने उनकी जगह ली। पिछले हफ्ते रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो का सामना नंबर 1 कंटैंडर मैच में हुआ। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखल के कारण मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकला। समरस्लैम को शुरु होने में सिर्फ 3 हफ्ते का ही समय रह गया है। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के अगले हफ्ते रॉ में आने के बाद यादगार सैगमेंट या कोई बड़ी झड़प देखने को मिल सकती है। WWE ने पहले ही एलान कर दिया है कि अगले हफ्ते रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। ब्रॉक लैसनर इस मैच के दौरान आकर तीनों स्टार्स पर अटैक कर सकते हैं। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर डार्क मैच का हिस्सा भी हो सकते हैं, ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले भी ऐसा ही देखने को मिला था। ब्रॉक लैसनर आखिरी बार WWE में ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बाद हुई रॉ में नजर आए थे। अब वो 31 जुलाई को टीवी पर नजर आकर अपने चैलेंजर्स को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। समरस्लैम रैसलमेनिया के बाद का सबसे बड़ा पीपीवी होता है, इस बार ये 20 अगस्त को होगा।