रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर ने हाल ही में बताया कि एक्ट्रीम रूल्स में होने वाले फेटल 5 वे मैच में फिन बैलर या फिर सैथ रॉलिंस जीत सकते हैं जिसके बाद इन दोनों में से कोई एक ब्रॉक लैसनर को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। मेल्टजर के मुताबिक द बीस्ट समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ भी मैच लड़ सकते हैं साथ की कुछ मैच साल 2017 में ब्रे वायट और समोआ जो के खिलाफ भी हो सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन को हालांकि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ जुलाई में तय किया गया था लेकिन स्ट्रोमैन को लगी एल्बो में अचानक चोट ने पूरे प्लान पर पानी फेर दिया क्योंकि स्ट्रोमैन को कुछ वक्त के लिए बाहर रहना है। जिसके बाद कर्ट एंगल ने ऐलान किया कि एक्ट्रीम रूल्स में फेटल 5 वे मैच होगा और विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका मिलेगा। ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2017 के पूरे प्लान तैयार नहीं किए हैं , लेकिन फैंस को ब्रॉक का जादू शायद समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज की रिंग में देखने को मिल सकता है। हालांकि ब्रांड पीपीवी के लिए अभी तक कुछ भी एलान नहीं किया गया। अगले हफ्ते की रॉ में फिन बैलर का सामना समोआ जो और उनका मुकाबला ब्रे वायट के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में होने हैं, जबकि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। खैर, ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल के अंत में गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज किया जिसका जवाब में बिल गोल्डबर्ग ने सर्वाइवर सीरीज में लैसनर को 86 सेकेंड में हरा कर दिया । रॉलय रंबल 2017 में ब्रॉक लैसनर एलिमिनेट भी गोल्डबर्ग के हाथों हुए जिसके बाद से कहा जाने लगा कि लैसनर का करियर लगभग खत्म हो रहा है, लेकिन रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक ने गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया और टाइटल को जीत कर सभी को साबित किया कि अभी भी वो WWE के बड़े सुपरस्टार हैं। रैसलमेनिया के बाद सिर्फ रॉ के एक एपिसोड को छोड़कर लैसनर ने कंपनी में शिरकत नहीं कि है, अब देखना होगा कि जब भी ब्रॉक अपनी दस्तक देते है तो अंदाज कैसा होता है।