पिछले कुछ हफ्तों से ये अफवाहें सामने आ रही है कि ब्रॉक लैसनर अब समरस्लैम के बाद WWE छोड़ देंगे क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म इसके बाद हो जाएगा। ये अफवाहें तब सच साबित हुई जब उनका UFC में जाना कंफर्म हुआ। डेनियल के साथ फ्यूचर में उनका मुकाबला होगा।
लेकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने एक बड़ी खबर लैसनर को लेकर लिखी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लैसनर हो सकता है कि WWE और UFC में अभी भी रह सकते है। और वो अपनी मांग को बढ़ा भी सकते है। किसी स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट की मांग वो दोनों जगह कर सकते है। कहा ये भी जा रहा है कि लैसनर ने ये काम कर भी दिया है।
लैसनर इस समय WWE में पार्ट टाइमर के तौर पर है। साल में कभी कभार वो यहां नजर आते है। रैसलमेनिया 33 के बाद से यूनिवर्सल टाइटल उन्होंने अपने पास रखा है। गोल्डबर्ग को हराकर उन्होंने ये चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
Ad
इस साल पांच बार अभी तक वो अपना टाइटल डिफेंड कर चुके है। दो बार रोमन रेंस के खिलाफ रैसलमेनिया और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उनका मुकाबला हो चुका है। इस हफ्ते की रॉ में वो इसके बाद नजर आए। यहां उन्होंने कर्ट एंगल को एफ 5 दिया और पॉल हेमन की गर्दन पकड़ कर उन्हें फ्लोर पर फेंक दिया।रैसलिंग ऑब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार लैसनर अभी इस बात में सहमत हो रहे है कि वो WWE और UFC में शॉर्ट टर्म डील कर लें। लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे की मांग कर रहे है।रैसलमेनिया 34 के बाद लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अगस्त तक उन्होंने फिर अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा लिया था। शॉर्ट टर्म डील में WWE को काफी पैसा लैसनर को देना पड़ेगा।
Ad
Trending
Ad
Ad
समरस्लैम से पहले तीन बार रॉ में लैसनर नजर आएंगे। इसके बाद समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ वो अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। UFC में वो कब फाइट करेंगे इसका पता अभी नहीं है। लेकिन उनका जनवरी में टेस्ट जरूर होगा। WWE में हम लैसनर को याद जरूर करेंंगे?
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
PANKAJ JOSHI
SENIOR ANALYST (Hindi) at Sportskeeda. Loves writing about Cricket, Football, WWE. Huge fan of MS Dhoni.