ब्रॉक लैसनर इस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन है। समरस्लैम में रोमन रेंस के खिलाफ वो मुकाबला करेंगे। केजसाइट शीट्स के अनुसार वो इसके बाद नया कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन कर सकते है। समरस्लैम से पहले लैसनर WWE ऑफिशियल के साथ बातचीत करेंगे। और इसके बाद ही यूनिवर्सल टाइटल के विजेता का भी निर्णय होगा। लैसनर के फैसले पर सब टिका हुआ है। अगर लैसनर चैंपियनशिप हार जाते है तो फिर वो दोनों UFC और WWE में काम कर सकते है। अगर समरस्लैम के बाद लैसनर चले जाते है तो फिर वो अगले साल डेनियल के साथ UFC 226 में हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए फाइट करेंगे। WWE में अंतिम बार लैसनर ने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में अपनी चैंपियनशिप डेिफेंड की थी। उन्होंने सीएम पंक के 434 दिनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। सबसे ज्यादा दिन तक चैंपियनशिप अपने पास रखने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। WWE और UFC दोनोें में लैसनर बहुत बड़े ड्रा है। लैसनर के फैसले के बाद भी वो पार्ट टाइमर के तौर पर यहां काम कर सकते है। अगर लैसनर WWE में रहते है तो फिर उनकी कंडीशन होगी की वो क्या करते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है लैसनर पहले ऐसे सुपरस्टार है जो MMA में लड़ते है। बॉबी लैश्ले ने हाल ही में वापसी की है। अगर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियन बने रहते है और फिर डेनियल को भी हरा देते है तो फिर ये सबसे बड़ी सफलता ब्रॉक लैसनर के लिए होगी। ये इतिहास बन जाएगा। 19 अगस्त को रोमन रेंस के खिलाफ ब्रॉक लैसनर अपना टाइटल डिफेंड करेंगे।इस साल लगातार तीसरी बार रोमन रेंस के खिलाफ लैसनर फाइट करेंगे। रैसलमेनिया 34 और ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार चैंपियन कौन बनेगा। वैसे इस मैच का रिजल्ट केविन ओवंस और स्ट्रोमैन के मैच पर भी निर्भर रहेगा।