ब्रॉक लैसनर ने रॉ में शानदार वापसी की। फैंस के लिए लिए चौंकाने वाली वापसी थी। कर्ट एंगल ने रॉ के शो की शुरुआत की। और उन्होंने कहा कि लैसनर यहां मौजूद है और शो के अंत में रॉयल रंबल के लिए उनके प्रतिद्वंदी का एलान होगा। लेकिन इस बीच केन और स्ट्रोमैन भी आ गए। और उन्होंने लैसनर को चुनौती पेश की। अचानक पॉल हेमेेन की आवाज स्टेज से एरीना में गूंज गई। फैंस खुशी के मारे खड़े हो गए। उन्होंने अचानक से ब्रॉक लैसनर को बुला लिया। ब्रॉक लैसनर गुस्से में रिंग के अंदर आए। कर्ट एंगल ने इस बीच रॉयल रंबल के लिए मैच का एलान किया और वहां से चले गए। दुनिया के तीन दिग्गज ब्रॉक लैसनर, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन अब रिंग में खड़े थे। फैंस ने जो सोचा था हुआ कुछ वैसा ही। ब्रॉक लैसनर ने पहले केन को चकमा देकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिंग के बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद केन ने लैसनर को चोकस्लैम लगाने की कोशिश की। लेकिन केन सफल नहीं हुए। ब्रॉक लैसनर ने केन को ही एफ-5 लगा दिया।
YOU JUST HEARD IT from @RealKurtAngle!@BrockLesnar vs. @BraunStrowman vs. @KaneWWE in a #TripleThreat match for the #UniversalTitle at @WWE #RoyalRumble! #RAW pic.twitter.com/qQWKfTfv3g
— WWE (@WWE) December 19, 2017
#UniversalChampion @BrockLesnar sends a HUGE message to his TWO #RoyalRumble opponents as he takes down The #MonsterAmongMen @BraunStrowman and The #BigRedMachine @KaneWWE! #RAW @HeymanHustle @RealKurtAngle pic.twitter.com/CYpbLPDxZL — WWE (@WWE) December 19, 2017
कर्ट एंगल ने रॉयल रंबल के लिए इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान कर दिया है। और अब आगे आने वाली रॉ में काफी मजा फैंस को आएगा। क्योंकि स्ट्रोमैन और केन इसका बदला जरूर लेंगे। खैर बात चाहे जो भी वो लैसनर ने वापसी कर ली है। और उनके आते ही फैंस की ऊर्जा बढ़ गई है। अब रॉयल रंबल में उनके मैच का इंतजार फैंस को है।
