WWE में ब्रॉक लैसनर इस समय ऐसा नाम जिसका सभी रैसलर्स के ऊपर खौफ है। कोई ऐसा रैसलर नहीं बचा है जो लैसनर के सुपलैक्स और एफ-5 से बचा हो। हर बार ब्रॉक लेसनर एक ऐसी ताकत साबित हुए जिसको कोई रोक नहीं पाया। WWE में ब्रॉक लैसनर एक बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र हमेशा रहे है। साल 2000 में आकर ब्रॉक लैसनर ने WWE की कमान संभाली है। ब्रॉक लैसनर को हम आज केवल पे-पर-व्यू में देखते हैं और तब रेटिंग्स आसमां छू जाती है। ब्रॉक लैसनर इस समय 39 साल के है। लैसनर काफी ताकतवर है उनका कोई तोड़ नहीं है। ब्रॉक के 39 साल में भी प्रोफेशनल रैसलिंग में लगातार जीत हासिल करके अपना पड़ला भारी मनवाया है। और हमेशा एक बड़े स्टार साबित हुए है। बचपन से लैसनर का ध्यान हमेशा रैसलिंग में ही था। हमेशा ही वो खास रहे है। आइए वीडियो के जरिए सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के 39 सालों का करियर दिखाते है।