#3 सबसे युवा WWE चैंपियन
WWE में ब्रॉक लैसनर जितने असरदार बेहद ही कम रैसलर्स रहे हैं। डेब्यू के कुछ महीनों के बाद ही उन्होंने किंग ऑफ द रिंग जीत लिया और कंपनी के दूसरे सबसे बड़े पीपीवी, समरस्लैम के मुख्य स्टार बने। वहां उनके विरोधी द रॉक थे और रैसलिंग की दुनिया का ये सबसे खास मैच बना। यहां पर द रॉक ने अपनी विरासत ब्रॉक लैसनर को सौंप दी। वहां लैसनर ने द ग्रेट वन को खतरनाक F5 देकर चैंपियनशिप अपने नाम की। उस समय उनकी उम्र केवल 25 साल थी और उन्हें डेब्यू किये 126 दिन हुए थे। उसके बाद से ब्रॉक लैसनर और द रॉक का कभी आमना-सामना नहीं हुआ लेकिन इस मैच के दमपर लैसनर ने कंपनी में अपनी जगह पक्की कर ली।
Edited by Staff Editor