#1 स्ट्रीक तोड़ना
Ad
कोई भी रैसलिंग फैन अप्रैल 6, 2014 का दिन कभी नहीं भूल सकता। ये वो दिन था जहां द अंडरटेकर के रैसलमेनिया स्ट्रीक का अंत हुआ। कई दर्शकों को इसके टूटने की उम्मीद थी लेकिन रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर के हाथों इसके टूटने की शायद ही किसी ने उम्मीद की हो। ये मैच थोड़ा उबाऊ हो गया था क्योंकि बीच में टेकर को चोट लग गई और लैसनर को अकेले बाकी मैच आगे बढ़ाना पड़ा लेकिन जिस तरह से मैच खत्म हुआ उसे देखकर सभी हैरान रह गए। आज भी रैसलिंग फैंस इसका जिक्र करते हुए उत्साहित हो जाते हैं। इसकी मदद से लैसनर ने कंपनी में अपनी अलग पहचान बनाई। लेखक: लियाम हूफ, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor