समरस्लैम का आयोजन काफी अच्छा रहा। लेकिन कई चौंकाने वाली चीजें यहां हुई। पिछले दो साल से रोमन रेंस जिस चीज का इंतजार कर रहे थे आखिकरकार वो उन्हें मिल ही गया। ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। लैसनर को करारी हार का सामना करना पड़ा। पिछले रैसलमेनिया के बाद से ये टाइटल लैसनर के पास ही था। रोमन रेंस इस साल इससे पहले दो बार लैसनर के खिलाफ लड़ चुके थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। लेकिन ये समरस्लैम उनके लिए यादगार बन गई।
खैर रोमन रेंस तो चैंपियन बन गए। एक सवाल यहां खड़ा होता है कि अब लैसनर का क्या होगा? जैसा की पिछले तीन महीनों से उम्मीद की जा रही थी कि लैसनर यूनिवर्सल टाइटल हार जाएंगे और वो WWE छोड़ देंगे। कुछ होता यहां ये ही दिखाई दे रहा है। उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो चुका है। अब वो UFC में जाएंगे। पहले इस बात की उम्मीद ही की जा रही थी कि लैसनर WWE छोड़ देंगे। लेकिन रोमन रेंस के चैंपियन बनने के बाद अब ये बात लगभग तय हो गई है। लैसनर ने इससे पहले भी रॉ में आकर कर्ट एंगल, पॉल हेमन पर हमला किया था। वहीं से लग गया था कि वो अब समरस्लैम के बाद नजर नहीं आएंगे। हालांकि अभी इस बात का कोई एलान नहीं हुआ है कि लैसनर WWE का हिस्सा रहेंगे या नहीं। लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि वो अब दोबारा यहां आएंगे। विंस मैकमैहन और लैसनर के बीच दो दिन पहले इस बात को लेकर मीटिंग भी हुई थी। हालांकि इस मीटिंग में क्या बात की गई अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन समरस्लैम का नतीजा जैसा रहा उससे ये कहना तय होगा कि लैसनर अब WWE में नहीं दिखाई देंगे।