सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन vs चैंपियन मैच के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला जिंदर महल के साथ होगा। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं। एक तरफ होंगे सबसे खतरनाक यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और दूसरी तरफ भारतीय मूल के WWE चैंपियन जिंदर महल। जिंदर महल ने करीब चार हफ्ते पहले सर्वाइवर सीरीज के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दी थी। इसके बाद अगले एपिसोड में आकर ब्रॉक लैसनर ने उनका चैलेंज स्वीकार किया था। खासतौर पर तब से जिंदर महल ने ब्रॉक लैसनर को काफी कुछ कह दिया है।
UP NEXT: We'll take an in-depth look at the war of words between #UniversalChampion @BrockLesnar and @WWE Champion @JinderMahal! #RAW pic.twitter.com/hh4LcmWqk1
— WWE (@WWE) November 7, 2017
What will happen when #UniversalChampion@BrockLesnar battles @WWE Champion @JinderMahal in TWO WEEKS at #SurvivorSeries? #RAWpic.twitter.com/rxak8NYsuT — WWE (@WWE) November 7, 2017
आज की रॉ में ब्रॉक लैसनर के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ के एपिसोड में नजर आएंगे। और यहां पर आकर जिंदर महल को सर्वाइवर सीरीज से पहले अंतिम चुनौती पेश करेंगे। WWE और लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमेन ने इस बात की पुष्टि की।
NEXT WEEK: Atlanta becomes #SuplexCity as #UniversalChampion @BrockLesnar returns to Monday Night #RAW! pic.twitter.com/XTyOHkD2dX — WWE (@WWE) November 7, 2017
CONFIRMED!!! The reigning defending undisputed #UniversalChampion@BrockLesnar and Your Humble #Advocate will be on @WWE#RAW next week!!! pic.twitter.com/eApMq9lZYp — Paul Heyman (@HeymanHustle) November 7, 2017
ये खबर पक्की हो चुकी है कि ब्रॉक लैसनर अगले हफ्ते रॉ में नजर आएंगे। लेकिन अभी कल स्मैकडाउन का एपिसोड होना बांकी हैं। इस एपिसोड पर भी ब्रॉक लैसनर की वापसी निर्भर करेगी। कल स्मैकडाउन के एपिसोड में जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप मैच होगा। यदि जिंदर महल यहां टाइटल हार जाते है तो फिर पासा पलट जाएगा। और जिंदर टाइटल डिफेंड कर लेते है तो फिर लैसनर का आऩा तय हैं।