इस साल के रैसलमेनिया का वो मैच जिसका सभी को इंतजार था, वो पल आया भी और हवा के झोंके की तरह चला गया। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के मैच का हाल ये ही हुआ। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ। जिसमें मात्र 5 मिनट में लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
जब दोनों सुपरस्टार रिंग में थे तो फैंस पागलों की तरह गोल्डबर्ग को चैंट कर रहे थे। मैच के शुरू होते ही लैसनर ने गोल्डबर्ग को 3 सुपलैक्स मार दिए। लेकिन तुरंत ही उठकर गोल्डबर्ग ने 3 स्पीयर ब्रॉक लैसनर को मार दिए। इसके बाद गोल्डबर्ग ने लैसनर को एक जैकहैमर देकर कवर किया लेकिन लैसनर ने किक आऊट कर लिया। इसके बाद तो ये मैच और परवान चढ़ गया। फैंस भी अपनी जगह से खड़े हो गए। सभी ज्यादा से ज्यादा गोल्डबर्ग को चैंट कर रहे थे।
ब्रॉक लैसनर का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ चुका था। बस फिर क्या जिस चीज के लिए लैसनर जाने जाते है वो ही उन्होंने किया। लगातार लैसनर ने गोल्डबर्ग को 7 सुपलैक्स मार दिए। इसके बाद तो गोल्डबर्ग बिल्कुल धरासाई हो गए। फिर क्या था लैसनर ने गोल्डबर्ग को उठाकर F 5 मार दिया। गोल्डबर्ग चित हो गए। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। पॉल हेमेन और ब्रॉक लैसनर ने जमकर रिंग में खुशी मनाई। फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा था कि ये मैच इतनी जल्दी खत्म हो गया, और गोल्डबर्ग की हार हो गई।#TheBeast has introduced @Goldberg to #SuplexCity... but the #UniversalChampion has RE-introduced @BrockLesnar to the SPEAR! #WrestleMania pic.twitter.com/8Bo0bMk1bd
— WWE (@WWE) April 3, 2017
ANOTHER #F5 CONNECTS as @BrockLesnar FINALLY defeats @Goldberg to become #UniversalChampion! #WrestleMania #LesnarvsGoldberg pic.twitter.com/FROR2j6Nuz — WWE (@WWE) April 3, 2017
#TheBeast @BrockLesnar has every right to be straight-up JOLLY after conquering @Goldberg at #WrestleMania, streaming LIVE on @WWENetwork! pic.twitter.com/BTs46v5OK5
— WWE Network (@WWENetwork) April 3, 2017