WWE के मौजूदा चैंपियन इतिहास रचने के कगार पर, दिग्गज के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी

WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और डॉल्फ जिगलर
WWE सुपरस्टार्स ब्रॉन ब्रेकर और डॉल्फ जिगलर

WWE: ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने साल 2021 में WWE NXT में डेब्यू के बाद से ही सभी को काफी प्रभावित किया है। ब्रॉन ब्रेकर अब WWE में इतिहास रचने के कगार पर पहुंच चुके हैं और वो ऐसा करने वाले एकमात्र दूसरे सुपरस्टार होंगे। बता दें, ब्रॉन ब्रेकर ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के बाद हुए रॉ (Raw) के एपिसोड में डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) को हराकर अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।

इसके बाद से ही कोई उनसे NXT चैंपियनशिप जीत नहीं पाया है और ब्रॉन ब्रेकर को यह टाइटल होल्ड करते हुए 291 दिन बीत चुके हैं। 25 वर्षीय ब्रॉन ब्रेकर जल्द ही NXT चैंपियन के रूप में 300 दिन पूरे कर लेंगे और वो ऐसा करने वाले एडम कोल के बाद दूसरे सुपरस्टार होंगे। ब्रॉन ब्रेकर को दो हफ्ते बाद होने जा रहे Vengeance Day इवेंट से पहले अपना टाइटल डिफेंड नहीं करना है।

यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन ब्रेकर यह उपलब्धि आसानी से हासिल कर लेंगे। बता दें, WWE इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक NXT चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड एडम कोल (403 दिन) के नाम है। यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉन ब्रेकर इस रिकॉर्ड से आगे निकल पाते हैं या नहीं।

WWE Vengeance Day 2023 में ब्रॉन ब्रेकर को किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है?

ब्रॉन ब्रेकर ने NXT New Year's Evil इवेंट में ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल डिफेंड किया था। बता दें, ग्रेसन वॉलर ने NXT Deadline में हुए Iron Survivor मैच को जीतकर इस मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, NXT New Year's Evil में हुए मैच का विवादित तरीके से अंत हुआ था।

यही कारण है कि Vengeance Day में एक बार फिर ब्रॉन ब्रेकर vs ग्रेसन वॉलर मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, यह स्टील केज मैच होगा और यह देखना रोचक होगा कि ग्रेसन वॉलर इस मैच में ब्रॉन ब्रेकर को हराकर उनसे NXT चैंपियनशिप जीत पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications