WWE में इस साल की शुरूआत में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने डेब्यू किया था। ब्रेकर के डेब्यू को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन वो लाइमलाइट में आ गए है। अपने प्रदर्शन से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। 24 साल के ब्रॉन ब्रेकर इस समय सबसे तेजी से उभरते हुए सुपरस्टार हैं। NXT: WarGames में भी ब्रॉन ब्रेकर ने तगड़ा प्रदर्शन किया था। ब्रॉन ब्रेकर ने अब पूरे WWE रोस्टर को चुनौती दे दी है। ब्रेकर ने कहा कि अभी ये उनकी शुरूआत है।WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने दी बहुत बड़ी प्रतिक्रियाNXT Wargames में टॉमैसो सिएम्पा, जॉनी गार्गानो, पीट डन और एलए नाइट का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर, कार्मेलो हेज, टोनी डी' एंजलो और ग्रेसन वॉलर के साथ हुआ था। मैच का अंत बहुत ही रोचक रहा था। ब्रॉन ब्रेकर ने NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा को अंत में पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। ये देखकर सभी चौंक गए थे। ये ब्रॉन ब्रेकर के लिए ऐतिहासिक मैच था क्योंकि बहुत बड़ी जीत उन्हें यहां मिली।Sports Illustrated को हाल ही में ब्रॉन ब्रेकर ने अपना इंटरव्यू दिया। ब्रॉन ब्रेकर ने कहा,इस रात का सपना मैं बहुत टाइम से देख रहा था। Wargames में मुझे बहुत बड़ा मौका मिला था और मैंने एकदम सही काम किया। मैं दुनिया का सबसे बेस्ट रेसलर बनना चाहता हूं। मुझे लगता है कि ये बात सभी सोचते हैं। मुझे पता है कि ये अलग तरह का गेम है लेकिन मैं हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हूूं। WarGames में सिर्फ शुरूआत थी।NXT में ब्रॉन ब्रेकर को अब तगड़ा पुश मिल सकता है। शायद अगले साल मेन रोस्टर में भी उनकी एंट्री हो सकती है। ब्रॉन ब्रेकर का करियर अभी तक शानदार रहा है। कुछ ही महीनों में अपने काम से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। Wargames में भी ब्रेकर ने सभी को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया था। ब्रेकर ने इस बार WWE रोस्टर को चेतावनी दे दी है। कई दिग्गज ब्रॉन ब्रेकर की तारीफ कर चुके हैं। अब देखना होगा कि WWE द्वारा ब्रॉन ब्रेकर को तगड़ा पुश कब दिया जाएगा।Wrestling News@WrestlingNewsCoWWE NXT WarGames results: Bron Breakker gets the win for Team 2.0 wrestlingnews.co/wwe-news/wwe-n…9:18 AM · Dec 6, 2021215WWE NXT WarGames results: Bron Breakker gets the win for Team 2.0 wrestlingnews.co/wwe-news/wwe-n… https://t.co/uIklXJWPIP