Bronson Reed: WWE में ट्रिपल एच (Triple H) ने सुपरस्टार्स की वापसी करवाने के सिलसिले को जारी रखा है। इस हफ्ते रॉ (Raw) में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) के रूप में एक पूर्व NXT सुपरस्टार की वापसी करवाई गई। अपने वापसी सैगमेंट में रीड ने पूरे लॉकर रूम और WWE यूनिवर्स को चेतावनी दी थी।Raw के हालिया एपिसोड में द मिज़ और डेक्स्टर लूमिस का विनर टेक्स ऑल मैच लैडर हो रहा था, जिसमें उन्हें हवा में लटके 2 पैसों से भरे बैग उतारने थे। इस मैच के अंतिम क्षणों में ब्रॉन्सन रीड ने मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए लूमिस पर अटैक किया और मिज़ को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।Raw के बाद रीड ने मिज़ को कन्फ्रंट किया, जहां पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने उन्हें जॉनी गार्गानो और डेक्स्टर लूमिस के खिलाफ जाने के लिए पैसे दिए। अब एक ट्वीट करते हुए रीड ने लिखा:"दोस्तों, याद रखिए कि आपको हमेशा बैग को संभाल कर रखना चाहिए।"JONAH@JONAHISHEREHey DUMMIES!REMEMBER...Always secure the bag! twitter.com/WWE/status/160…WWE@WWEEXCLUSIVE: @mikethemiz gives his thanks to returning Superstar #BronsonReed for helping him defeat @DexterWWE in the high-stakes Ladder Match as Reed takes his cut for his involvement.#WWERaw2550166EXCLUSIVE: @mikethemiz gives his thanks to returning Superstar #BronsonReed for helping him defeat @DexterWWE in the high-stakes Ladder Match as Reed takes his cut for his involvement.#WWERaw https://t.co/r5qsrbgrSsHey DUMMIES!REMEMBER...Always secure the bag! 💰 twitter.com/WWE/status/160…WWE Raw में आने से पहले क्या कर रहे थे ब्रॉन्सन रीड?ब्रॉन्सन रीड ने साल 2019 में WWE को जॉइन किया था। कुछ समय तक उतार-चढ़ाव देखने के बाद वो उस समय NXT के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बने जब उन्होंने जॉनी गार्गानो को हराकर NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की।Fightful Wrestling@FightfulBronson Reed is the NEW NXT North American Champion!!! #WWENXT22125Bronson Reed is the NEW NXT North American Champion!!! #WWENXT https://t.co/1KjxdXdKgKदुर्भाग्यवश जून 2021 में चैंपियनशिप हारने के कुछ ही समय बाद उन्हें कंपनी ने रिलीज़ करने का फैसला लिया था। WWE से निकाले जाने के बाद से वो इंडिपेंडेंट सर्किट में काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने NJPW और Impact Wrestling में काम करते हुए जोश एलेक्जेंडर और ओकाडा जैसे पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस को मात दी।ब्रॉन्सन रीड का 6 फुट लंबा कद और करीब 150 किलो का वजन उन्हें बेहद खतरनाक रेसलर बनाता है। उनका डेक्स्टर लूमिस के खिलाफ द मिज़ की मदद करना दर्शा रहा है कि वो आने वाले हफ्तों में एक टीम के रूप में काम करते हुए नज़र आएंगे। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania सीजन में उन्हें कितने अच्छे ढंग से बुक किया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।