WWE द्वारा सीएम पंक को साइन किए जाने को लेकर ब्रूस प्रिचार्ड का खुलासा

हाल में ब्रूस प्रिकार्ड पॉडकास्ट "something to wrestle with" में ब्रूस ने बताया कि कैसे उन्होंने विंस मैकमैहन और सीएम पंक का मेल कराया। प्रिकार्ड ने कहा कि पंक को WWE क्रिएटिव टीम को बेचना काफी मुश्किल था, क्योंकि एक तो वो सबसे अलग थे और किसी को भी नहीं पता था कि वो किसके लिए खड़े होते हैं। सीएम पंक ने रैसलिंग डैब्यू 1999 में किया, उसके बाद वो रिंग ऑफ ऑनर, इम्पैक्ट रैसलिंग और कई इंडिपेंडेंट प्रोमोशन के लिए लड़ चुके हैं। पंक ने WWE के साथ करार 2005 में किया और मेन रोस्टर में आने से पहले वो ओहायो वैली रैसलिंग में लड़े। कंपनी में पंक को बड़ा किरदार दिलाने के लिए प्रिकार्ड ने कैमरा क्रू को लेकर सीधा उनका इंटरव्यू किया और उनके बारे में जानकारी ली। इससे पंक को काफी फायदा होगा, क्योंकि न सिर्फ पंक WWE यूनिवर्स के सामने आएंगे, बल्कि वो क्रिएटिव टीम को भी उनके बारे में पता चलेगा। प्रिकार्ड ने उस इंटरव्यू के बाद कहा, "उन्होंने फुटेज को स्टूडियो में लेकर गए, जहां सबने उस इंटरव्यू को सुना और उसके बाद ही सबने इस बात का फ़ैसला किया कि उन्हें एक मौका दिया जाना चाहिए। विंस मैकमैहन ने भी इसकी हामी भर दी।" उस इंटरव्यू को सुनने से पहले स्टूडियो में किसी को भी पंक में कोई खास बात नज़र नहीं आती थी और सब उन्हें वेस्ट समझते थे। प्रिकार्ड हाल में इम्पैक्ट रैसलिंग में लौटे और इस समय वो अथॉरिटी की भूमिका में हैं और वो इस समय सबसे बड़े पीपीवी स्लैमीवर्सरी के लिए फिउड को सेट करने में लगे हैं। कई लोग अभी भी डेनियल ब्रायन ने इंडी स्टार्स के लिए दरवाजा खोला है, लेकिन इसकी शुरुआत असल में सीएम पंक ने ही की थी। खुशी की बात यह थी कि ब्रूस को पंक के अंदर कुछ अच्छा दिखा और वो क्रिएटिव टीम को मनाने में कामयाब हुए।