साल 2005 के Royal Rumble मैच में जॉन सीना और बतिस्ता द्वारा की गलती पर बड़ा खुलासा

WrestlingInc पोडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में ब्रूस प्रिचार्ड ने रॉयल रम्बल मैच में जॉन सीना और बतिस्ता द्वारा हुई गलती के बाद बैकस्टेज रिएक्शन के बारे में जानकारी दी। प्रिचार्ड ने बताया कि शुरुआत में रॉयल रम्बल मैच के अंत को लेकर हुई गलती की वजह से सब लोग काफी हैरान-परेशान थे। ब्रूस प्रिचार्ड ने बताया कि साल 2005 के रॉयल रम्बल के अंत में जॉन सीना और बतिस्ता से हुई गलती के बाद बैकस्टेज पर सभी लोग परेशान हो गए थे। विंस मैकमैहन के पास इस गलती को सुधारने का आइडिया आया। प्रिचार्ड ने कहा, "हमने शुरुआत में फुटेज को देखा तो उम्मीद यही कर रहे थे कि पहले सीना का पैर रिंग के बाहर छुआ हो। हमने सभी एंगल से इस बात की जांच करनी चाही की आखिर किसका पैर पहले टच हुआ। दोनों ही रैसलरों का पैर एक ही समय पर रिंग के बाहर टच हुआ। हम इससे अच्छी कोई और प्लानिंग कर भी नहीं सकते थे क्योंकि दोनों के पैर एक ही वक्त जमीन पर लगे। उसके बाद विंस मैकमैहन ने बाहर जाने का फैसला लिया और कहा कि इस मैच को दोबारा शुरु करवाया जाए।" आगे ब्रूस ने बताते हुए कहा कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब WWE ने रॉयल रम्बल मैच के दौरान प्लानिंग में बदलाव किया। दरअसल पहले रॉयल रम्बल मैच के दौरान WWE के अधिकारी भूल गए थे कि रिक मार्टेल को कौन सा सुपरस्टार एलिमिनेट करेगा। ऐसे में इस गलती को मैच के दौरान ही सुधारा गया और मार्टेल तय समय से ज्यादा वक्त तक रिंग में रहे। आपको बता दें कि साल 2005 के रॉयल रम्बल में रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर के कुल 30 रैसलरों ने हिस्सा लिया था। मैच में पहले रैसलर के रूप में एडी गुरेरो जबकि 30वें रैसलर के रूप में रिक फ्लेयर आए थे। मैच में 28वें नंबर पर एंट्री करने वाले बतिस्ता ने आखिर में जॉन सीना को एलिमिनेट कर जीत हासिल की।

App download animated image Get the free App now