पूर्व WWE मैनेजर और प्रोड्यूसर ब्रूस प्रिचार्ड ने हाल ही में Sporting News को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू के दौरान प्रिचार्ड ने रोमन रेंस और अंडरटेकर को लेकर अपने विचार रखे। WWE पिछले काफी समय से रोमन रेंस को लगातार पुश दे रही है। विंस मैकमैहन को द बिग डॉग का कंपनी का अगला फेस नजर आता है। रेंस के बारे में बोलते हुए ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा, " रोमन रेंस ने पूरी काबिलियत है। वो WWE के लिए कंपनी के फेस साबित हो सकते हैं क्योंकि उनके पास सभी काबिलियत मौजूद है, जो एक बड़ा सुपरस्टार बनने के लिए चाहिए। अगर रोमन रेंस कंपनी का चेहरा बनते हैं, तो मुझे जरा भी आपत्ति नहीं होगी क्योंकि वो इस काबिल हैं। रोमन रेंस ने साल 2012 में द शील्ड के सदस्य के रूप में डैब्यू किया था। 2014 में द शील्ड के टूटने तक वो टैग टीम के रूप में लड़े और उसके बाद उन्हें सिंगल्स मैच में पुश किया। जल्द ही वो कंपनी के टॉप सुपरस्टार के रूप में शामिल हो गए। रेंस की कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो लगातार 4 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं। WWE में इससे पहले ये कारनामा सिर्फ और सिर्फ हल्क होगन ने किया था। रेंस ने रैसलमेनिया 31, 32, 33, 34 को हैडलाइन किया था। हालांकि इनमें 2 बार उन्होंने हार और 2 बार जीत नसीब हुई आपको बता दें कि ब्रूस प्रिचार्ड अंडरटेकर के शुरुआत मैनेजर थे। टेकर की पहली WWE अपीयरेंस के बारे में उन्होंने कहा, "क्राउड ने अंडरटेकर को देखकर रिएक्ट जरूर किया था, लेकिन लोग बोल रहे थे कि ये शख्स कौन है। टेकर ने शुरुआत से ही खुद को ठीक रखा और थोड़े ही समय में एक जीवंत किरदार में तब्दील हो गए।" WWE के अलावा प्रिचार्ड TNA में भी काम कर चुके हैं। वो Something to Wrestle with Bruce Prichard पोडकास्ट को भी होस्ट करते हैं।