ब्लीचर रिपोर्ट ने हाल ही में ब्रूस प्रिचार्ड के साथ रॉयल रंबल से जुड़ी चर्चा की। इस चर्चा में प्रिचार्ड से पूछा गया कि बैकस्टेज पर रॉयल रंबल के दौरान क्या होता है। WWF और WWE, दोनों में ही ब्रूस प्रिचार्ड को ब्रदर लव के रूप में जाना जाता है। उनके 1988 से 1991 में अपने शो हुआ करते थे, इससे पहले वो प्रमुख मेनेजर के रूप में थे, जहां उन्होंने पहली बार अंडरटेकर को मेनेज किया था। रॉयल रंबल की शुरुआत 1988 में हुई थी, जिसके पहले विजेता थे “हैकसॉ” जिम डुग्गन। ब्रूस ने बताया कि विंस मैकमैहन इस मैच में बड़े सुपरस्टार्स को नहीं रखना चाहते थे, लेकिन डुग्गन की सक्सेस के बाद उन्हें एहसास हुआ कि ये तरीका एक स्टार बनाने का है। दरअसल अगर रॉयल रंबल मैच को लिखने की बारी आती है, तो प्रिचार्ज उसे एक शब्द में ही समझा देते हैं “चैलेंज।” ये वो मैच है, जहां आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है। प्रिचार्ड ने बताया कि ये हम तय करते हैं कि कौन किसे एलिमिनेट करेगा। बहरहाल ये बस एक शुरुआत है, जहां WWE सुपरस्टार्स को प्लान के मुताबिक काम करना है। रैसलर्स ये सोचते होंगे कि वो इतनी जल्दी एलिमिनेट क्यो हो जाते हैं और क्यों उनका मैच सिर्फ 40 मिनट में खत्म कर दिया जाता है- केवल जीतने के लिए नहीं। इसलिए मैच की सक्सेस के लिए पहले से ही किए हुए प्लान की जरूरत होती है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि कौन रॉयल रंबल जीतेगा, लेकिन सब कुछ विंस के हाथ में है, क्योंकि वो ही फैसला लेंगे की कौन जीतेगा।रॉयल रंबल इस रविवार (भारत में सोमवार) फिलाडेल्फिया के वेल्स फारगो सेंटर में होने वाला है। जिसमें मैंस और विमेंस का पहली बार होने जा रहा रॉयल रंबल मैच होगा। लेखक- जैरेमी बैनेट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया