"साल 2006 में जब सीएम पंक WWE छोड़ने वाले थे तब मैंने उन्हें रोका था"

ब्रूस प्रिचार्ड ने हाल ही में एक रैसलिंग पॉडकास्ट में शिरकत की। यहां पर उन्होंने सुपरस्टार सीएम पंक के बारे में बात की। उन्होंने बताया की कैसे उन्होंने सीएम पंक को उनके करियर खत्म ना करने की बात कही और साथ ही उन्हें उनके करेक्टर को समझने के लिए कहा था। इसके अलावा यहां पर उन्होंने सीएम पंक के बारे में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। प्रिचार्ड को WWE में ब्रदर्स लव कहा जाता है। ये कंपनी के ऑन स्क्रीन पर्सनैलिटी है। बैक्स्टेज में एक प्रोड्यूसर के तौर पर इन्होंने अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने 22 साल WWE में काम किया है। साल 2008 में उन्होंने WWE को छोड़ दिया था। इस समय प्रिचार्ड इमपैक्ट रैसलिंग के एडवायजर है। इसके अलावा वो एक पॉडकास्ट को भी होस्ट करते है, जहां पर WWE से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होती है। साल 2005 में सीएम पंक को WWE ने साइन किया था। साल 2014 तक वो कंपनी के साथ रहे। लेकिन बाद में कंपनी के साथ लड़ाई होने के बाद उन्होंने WWE छोड़ दी। प्रिचार्ड ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट में सीएम पंक को लेकर बात की। उन्होंने यहां पर पंक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उनका कहना था कि जब 2006 में पंक रैसलिंग छोड़़ने वाले थे तब मैंने उन्हें समझाया और कहा कि, मैं उन लोगों से हमेशा सवाल पूछता हूं जिनके पास जवाब नहीं होता है। चीजें काफी मुश्किल होती है। एक टैटू की तरह चीजें भी बदल जाती है। क्यों तुम्हारे शोल्डर पर पैप्सी का चिन्ह बना है? क्यों ये टैटू है? क्योंकि ये तुम्हारी पहचान है। तुम एक रीयल आदमी हो। अपने करेक्टर को पहचानो। फैंस को पहचानो। फैंस तुम्हें बहुत कुछ दे सकते है। भविष्य में तुम बहुत कुछ कर सकते हो। एक छोटी सी बात को लेकर इतना बड़ा कदम उठाना हमेशा गलत रहता है।ॉ सीएम पंक ने प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया है। फिलहाल वो MMA में हाथ आजमा रहे है। इसके साथ ही वो कई इंडिपेंडेंट रैसलिंग प्रमोशन में काम करते है। फिलहाल उनका WWE में वापसी का कोई इरादा नहीं है वो MMA में अपना करियर बनाना चाहते है।