Something To Wrestle के एपिसोड में WWE के पूर्व मैनेजर और प्रोड्यूसर ब्रूस प्रिचर्ड ने बताया कि पूर्व चैंपियन जॉन सीना का पहला मेन रोस्टर गिमिक रैप का था जिसको पोल हेमन बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। साल 2002 में सीना ने मेन रोस्टर में कदम रखा था और कर्ट एंगल को ओवन चैंलेंज किया था। हालांकि मैच काफी रोमांचक हुआ और फैंस को भी काफी पसंद आया था। लेकिन इस धमाकेदार मैच में सीना को हार का सामना करना पड़ा। डेब्यू के कुछ महीने बाद अक्टूबर में सुपरस्टार जॉन सीना का रैप गिमिक फैंस के सामने स्मैकडाउन में आया था, अपने इस गिमिक को सीना से साल 2008 तक रखा । ब्रूस प्रिचर्ड के मुताबिक इस गिमिक से पोल हेमन ज्यादा खुश नहीं थे "तुम सीना को रैप गिमिक दे रहे हो और तुम सीना का करियर खत्म कर रहे हो " हेमन को लगता था कि सीना इस रुप के साथ ज्यादा आगे बढ़ नहीं पाएंगे। हालांकि ये बयान पोल हेमन ने काफी समय पहले दिया था , जिससे अब शायद जॉन सीना को कोई फर्क नहीं पड़ता है , पोल को हेमन को चाहे सीना का गिमिक पसंद आया हो नहीं लेकिन उस वक्त विंस मैकमैहन ने सीना को हरी झंडी दे दी थी। ब्रूस प्रिचर्ड ने अपने सैगमेंट को खत्म करते हुए कहा कि"सीना के लिए वो काम कर गया है "। कुछ सालों बाद जॉन सीना एक बड़े सुपरस्टार बनते गए और रैसलमेनिया XX में सीना ने बिग शो के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप को जीत लिया था। खैर, 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। सीना ने अपने अभी तक के करियर के दौरान कई सारी चैंपियनशिप जीती। वहीं समरस्लैम 2017 के बाद सीना अब स्मैकडाउन को छोड़ रॉ का हिस्सा बन गए है। इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस और जॉन सीना का 24 सितंबर को होने वाली नो मर्सी पीपीवी के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था।