शुरुआत में जॉन सीना को देखकर विंस मैकमैहन ने उन्हें बैकस्टेज से बाहर करने को बोला: ब्रूस प्रिचार्ड

WWE के पूर्व जाने माने प्रोड्यूसर ब्रूस प्रिचार्ड ने अपने हालिया पोडकास्ट Something To Wrestle में बताया कि जब विंस मैकमैहन ने जॉन सीना को पहली बार देखा था, तो उन्हें लगा था कि सीना स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करते हैं। जॉन सीना 1998 में स्प्रिंगफील्ड कॉलेज से ग्रेजुएट हुए थे, वो एक्सरसाइज़ फिजियोलॉजी में डिग्री कम्पलीट कर रहे थे। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में आने से पहले 'द लीडर ऑफ सीनेशन' बॉडी बिल्डिंग में भी हिस्सा ले चुके थे। आज प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में जॉन सीना सबसे बड़े रैसलर हैं, लेकिन ब्रूस प्रिचार्ड के दावे के मुताबिक, विंस मैकमैहन 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को साइन करने के पक्ष में नहीं थे। उन्हें लगता था कि जॉन सीना स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल करते हैं। इस मामले को लेकर ब्रूस ने अपने पोडकास्ट में बताया, "जॉन सीना ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उनके टेस्ट एकदम सही साबित हुए और वो किसी भी तरह की ड्रग्स नहीं लेते थे। विंस मैकमैहन मेरे पास चलकर आए और उन्होंने कहा कि इस चलते फिरते बिलबोर्ड (एडवर्टाइजमेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले बोर्ड) को बैकस्टेज से बाहर करो। मैंने विंस से पूछा, आप किसके बारे में बोल रहे हैं? विंस मैकमैहन ने जॉन सीना की तरफ इशारा किया, तब मैंने विंस को कहा कि हमने उसे अभी साइन किया है।" "विंस के अलावा जिसने भी शुरुआत में जॉन सीना को देखा होगा, उन्हें लगता था कि सीना स्टेरॉइड्स लेते हैं क्योंकि उस समय को गोल्ड्स जिम के कमर्शियल कर रहे थे। विंस मैकमैहन को जॉन सीना शुरुआत में 'चलते-फिरते बिलबोर्ड' लगते थे। प्रिचार्ड ने बताया कि उन्हें भी लगता था कि सीना स्टेरॉइड्स लेते हैं, उन्होंने इस बारे में सीना को सलाह भी दी थी। जून 2002 में मेन रोस्टर में एंट्री करने के बाद से ही जॉन सीना ने अपने प्रोमो और रैसलिंग से सभी को अपना कायल बना दिया। शुरुआत में विंस को सीना पसंद नहीं थे, लेकिन थोड़े ही समय में वो विंस के सबसे फेवरेट रैसलरों में से एक बन गए और आज सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े रैसलरों में से एक हैं, जिन्होंने कंपनी को आयाम दिया है। रैसलमेनिया 33 में आखिरी बार दिखने वाले जॉन सीना अब WWE में 4 जुलाई को होने वाली स्मैकडाउन लाइव में वापसी करेंगे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now