Something to Wrestle With Podcast के हाल ही के एपिसोड में ब्रूस प्रिचर्ड ने कहा कि विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच के मिड कार्ड टेलेंट को देखा और उन्हें पुश दिया। पूर्व WWE प्रोड्यूसर ने कर्टेन कॉल और चायना के बारे में भी बोला। प्रिचर्ड को ब्रदर्स लव के कैरेक्टर के लिए जाना जाता है जिसने 1998 मे डेब्य किया था। प्रिचर्ड ने बैकस्टेज भी एजेंट और प्रोड्यूसर के तौर पर WWE और Impact Wresting में भी काम किया है। अभी प्रिचर्ड ग्लोबल फॉर्स रैसलिंग कंपनी के लिए काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच के लिए प्रिचर्ड वे कहा कि जिम कॉर्नेट और विंस मैकमैहन को भरोसा था कि वो अपने शुरुआती दौर में मिड कार्ड में काफी अच्छा काम करेंगे। शुरुआत में ट्रिपल एच के लिए विंस रुसो काफी तरफदारी और उनके लिए ब्रेक की मांग किया करते थे। ट्रिपल एच अपने वक्त में शॉन माइकल्स, रैजर रमन और डीजल जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम करते थे लेकिन स्कॉट हॉल और केविन नैश WCW के लिए चले गए। प्रिचर्ड के मुताबित सभी ने WWE के मैनेजमेंट ने कंपनी के लिए काफी कुछ किया है- " कुछ लोग विंस मैकमैहन की काफी बेइज्जती करते थे। हालांकि काफी लोगों को बुरा भी लगता था। कर्टेन कॉल के लिए मैं भी काफी दुखी था, विंस और कॉर्नेट भी क्योंकि ये लोग इसमें हिस्सा नहीं लेते थे। " वहीं प्रिचर्ड के मुताबिक पूर्व सुपरस्टार चायन एक कंपलिट रैसलर थी, ट्रिपल एच भी सभी से कहा करते थे कि क्रिएटिव टीम को चायना से मुलाकात करते रहना चाहिए। खैर, ट्रिपल एच ने एक मिड कार्ड से टॉप कार्ड का सफर बड़ी मुश्किलों और दिग्गजों को हरा कर तय किया है। कयास लगाया जा रहा है कि ट्रिपल एच वापसी के बाद रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगले के खिलाफ मैच लड़ेंगे। उम्मीद है कि इन दिग्गजों का मैच अगस्त में होने वाली समरस्लैम में देखने को मिल सकता है क्योंकि कोरे ग्रेव्स और कर्ट एंगल की स्टोरीलाइन आजकल दिखाई जा रही है।