मार्क लो मोनैको, जोकि WWE फैंस के बीच बबा रे डडली के नाम से फेमस हैं। उन्होंने अगले साल के रॉयल रम्बल में वापसी करने की ओर इशारा किया है। ट्विटर पर एक फैन ने बबा रे से पूछा था कि क्या उन्हें फिर से बुली रे गिमिक देखने को मिलेगी। फैन के सवाल का जवाब देते हुए 8 बार के वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन ने लिखा “Remember the Alamo” (अलामो को याद रखना)। अगला साल होने वाले रॉयल रम्बल टैक्सस के सैन एंटोनियो के एलामोडोम में होगा। बबा रे का जवाब इस बात की ओर इशारा करता है कि बबा रॉयल रम्बल का हिस्सा होंगे। @bullyray5150 will we ever get to see the Bully persona again? It was honestly one of my very favorites since Stone Cold! — Kung Mugen (@KungMugen) October 17, 2016 (क्या हमें फिर से बबा रे डडली देखने को मिलेंगे ? स्टोन कोल्ड के बाद ये मेरे सबसे फेवरेट हैं) "Remember the Alamo" ? https://t.co/RP4CfScOl6 — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) October 18, 2016 (अलामो का नाम याद रखना) जिस फैन ने बबा से ये सवाल किया था, वो फैन उनका जवाब पाकर काफी खुश किए। फैन ने ट्विटर करते हुए कहा कि उन्हें इससे अच्छा जवाब नहीं मिल सकता था। बबा रे के अगले रॉयल रम्बल में आने की खबर के हिंट से दूसरे फैंस भी खुश नजर आए। फैंस ने इसके लिए अपनी खुशी जाहिर की। @bullyray5150 best reply I could have asked for! — Kung Mugen (@KungMugen) October 18, 2016 (मुझे इससे अच्छा जवाब नहीं मिल सकता था) @bullyray5150 Bully Ray in @WWE would be awesome. I also would like you to start another riot. — Gendo Ikari (@IlluminatiScum) October 18, 2016 (बबा रे को WWE में फिर से देखना अच्छा होगा) 20 साल के बाद रॉयल रम्बल की अलामोडोम में वापसी होगी। आखिरी बार यहां रॉयल रम्बल 1997 में हुआ था। जब स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 30 रैसलरों को हराकर WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडनर बने थे। उस दौरान रॉयल रम्बल के मेन इवेंट में शॉन माइकल्स ने साइको सिड को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।