रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हरा दिया था। इसके बाद वो रॉ के पहले सैगमेंट में रिंग में नजर आए। लेकिन यहां नजारा कुछ और ही था। फैंस ने रोमन रेंस का स्वागत कुछ अच्छे अंदाज में नहीं किया। क्राउड ने करीब 10 मिनट तक उन्हें बू किया। इस दौरान फैंस अंडरटेकर चैंट करते रहे। रोमन रेंस रिंग में करीब 10 मिनट तक खड़े रहे। फैंस की इस प्रतिक्रिया पर रोमन रेंस ने कल अपनी बात रखी थी। इसके बाद अब बबा रे डडली ने इस ओपनिंग सैगमेंट पर अपने विचार व्यक्त किए है। रेंस ने जैसे ही इस ओपनिंग सैगमेंट में एंट्री की तो फैंस ने जल्दी ही उनके खिलाफ चैंट करना शुरू कर दिया। 10 मिनट तक रोमन रेंस कुछ नहीं बोले, और फैंस के चैंट को सुनते रहे। उन्होंने बस पांच शब्द कहे और रिंग से बाहर चले गए। रोमन रेंस के इस प्रोमो के बाद कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। रोमन रेंस ने कहा कि, ये अब मेरा यार्ड है। पिछली रात रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हराने के बाद उन्होंने ये बात कही। ट्विटर पर भी कई लोगों ने रोमन रेंस पर आरोप लगाए है। रोमन रेंस ने भी फैंस के इस रिएक्शन पर अपनी बात रखी । Loudest seg of the show. Maybe the loudest of the past 2 decades. And I could of stood there for another 15 min. #TheGuy #RAWaftermania https://t.co/l9Z5zuwYzr — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 4, 2017 कई फैंस ने अपने ओपिनियन में रोमन रेंस को गलत कहा लेकिन पूर्व सुपरस्टार बबा रे डडली थोड़ा बहुत रोमन रेंस की बात से सहमत नजर आए। Roman is playing 15,000 ppl like a fiddle right now. And he hasnt said a word...#RAW — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) April 4, 2017 बबा रे के इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। फैंस बबा रे की इस बात से सहमत नजर नहीं आए। @bullyray5150 hate to break it to ya but this aint heat. The crowd legit hates roman. No one will ever cheer him. — Ashi Itzkowitz (@artisticgamez) April 4, 2017 इसके बाद बबा रे ने भी अपने ही अंदाज में फैंस का जबरदस्त जवाब दिया। Hate to break it to ya jagoff...but this is heat in its purest form. And you and others will continue to watch, pay and "boooo" = ???https://t.co/I9vYBCNIN9 — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) April 4, 2017 अब ये तो कहना मुश्किल है कि रॉ में रोमन रेंस का करैक्टर किस तरफ जा रहा है। लेकिन फैंस अब पेयबैक में ब्रॉन स्ट्रोमैन से उनकी फाइट का इंतजार कर रहे है।