सैड्रिक एलैक्जेंडर के लिए साल 2018 काफी अच्छा गया था। इस साल उन्होंने 205 लाइव पर राज किया और रैसलमेनिया 34 में क्रूजरवेट चैंपियनशिप भी जीती। लेकिन सुपर शो डाउन में बड़ी मर्फी ने सैंड्रिक एलैक्जेंडर को हराकर क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी।इन दोनों दुश्मनों के मुकाबले फैंस को काफी पसंद आए। TLC में भी दोनों रैसलर्स का सामना हुआ। दोनों रैसलर्स ने शुरुआत में ही एक दूसरे को पिन करने की कोशिश की।सैंड्रिक एलैक्जेंडर ने एक हरिकेनराना देकर ड्रॉपकिक लगाई। बडी ने किक आउट किया और फिर एलैक्जेंडर ने हमला किया।Touché. #WWETLC #205Live @WWE_Murphy @CedricAlexander pic.twitter.com/FmfiqYaKxY— WWE Universe (@WWEUniverse) December 16, 2018सैड्रिक एलैक्जेंडर ने स्प्रिंगबोर्ड फ्लैटलाइनर लगाने की कोशिश की लेकिन बडी ने उनपर हमला किया। उसके बाद मर्फी ने हैडलॉक लगाया। लेकिन एलैक्जेंडर बच निकले और फिर उन्होंने मर्फी को सुपरकिक मारी।Here we go! @CedricAlexander is on FIRE! ➡️ https://t.co/ePt5TzD6sU pic.twitter.com/w29v72NMJ9— TDE Wrestling (@totaldivaseps) December 16, 2018उसके बाद सैंड्रिक एलैक्जेंडर ने कई मूव्स का इस्तेमाल करते हुए मर्फी को पिन करने की कोशिश की लेकिन बडी किकआउट करने में कामयाब रहे।उसके बाद मर्फी ने रोल-अप के जरिए जीतने की कोशिश की लेकिन एलैक्जेंडर ने किकआउट करते हुए मीचिनोकु ड्राइवर लगाया। एक बार फिर मर्फी ने किकआउट किया।.@WWE_Murphy rocks Cedric! ➡️ https://t.co/ePt5TzD6sU pic.twitter.com/fJAKlwX78H— TDE Wrestling (@totaldivaseps) December 16, 2018कुछ समय बाद सैंड्रिक एलैक्जेंडर ने बडी को न्यूट्रिलाइज़र दिया। मर्फी ने उन्हें रोका और फिर सुपरकिक के साथ पावरबॉम्ब दिया। एलैक्जेंडर ने 2 पर किकआउट किया।उसके बाद सैंड्रिक एलैक्जेंडर ने मर्फी को डेथ वैली ड्राइवर और लंबरचैक मूव मारा। इससे वह लगभग नए क्रूजरवेट चैंपियन बन गए थे लेकिन मर्फी ने रोप्स के ऊपर पैर रखा और रिंग से बाहर चले गए।Nothing stops the Juggernaut. The Cruiserweight division still can't figure out a way to beat @WWE_Murphy! ➡️ https://t.co/ePt5TzD6sU pic.twitter.com/59dSCgcF23— TDE Wrestling (@totaldivaseps) December 16, 2018सैंड्रिक एलैक्जेंडर उन्हें रिंग के अंदर लेकर आए और फिर मर्फी ने उनपर हमला किया। इसके बाद एक रनिंग नी देते हुए मर्फी ने अपना टाइटल रिटेन किया।You CANNOT stop the UNSTOPPABLE! @WWE_Murphy defeats @CedricAlexander to retain the #Cruiserweight Championship! #WWETLC #205Live pic.twitter.com/HfkIwmHPep— WWE (@WWE) December 16, 2018यह मैच फैंस को काफी पसंद आया था। काफी समय से मर्फी का करियर भी इतना अच्छा नहीं चल रहा था लेकिन चैंपियन बनने के बाद से ही वह शानदार मुकाबले दे रहे हैं।Get WWE News in Hindi Here