पूर्व WWE सुपरस्टार बुली रे ने हाल ही में रॉ में इलायस द्वारा अपोले क्रूज के खिलाफ मैच में अंडरटेकर के मूव का इस्तेमाल करने के बाद उसको लेकर ट्वीट किया। इलायस ने रॉ में जीत दर्ज की थी। इलायस मौजूदा WWE सुपरस्टार हैं, जो मेन रोस्टर में रैसलमेनिया के बाद आए। इलायस इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है और उन्हें NXT से ज्यादा सफलता अब मिल रही है। वो अपने हर एक मैच से पहले गिटार बजाते हैं और गाना भी गाते हैं। बुली रे रैसलिंग लैजेंड हैं और वो WWE और ECW में डी-वॉन डड्ली के साथ डड्ली बॉयज की टीम के तौर पर काफी सफल हुए। बुली रे इसके अलावा टीएनए में भी सिंगल स्टार के तौर पर काफी सफल हुए और इस समय वो रिंग ऑफ ऑनर में रे नाम से लड़ रहे हैं। इस हफ्ते हुई रॉ में इलायस ने अपोलो क्रूज के साथ हुए मैच के समय एक ऐसे मूव का इस्तेमाल किया, जिसके बाद वो सबके निशाने पर आ गए। उन्होंने अंडरटेकर के 'ऑल्ड स्कूल ' मूव का इस्तेमाल किया था। बुली रे ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। अंडरटेकर के साथ लॉकर रूम शेयर करने वाले रे को पता है कि वो इसके ऊपर किस तरह से रिएक्ट करेंगे। रे के मुताबिक अंडरटेकर इससे बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे, क्योंकि इस मूव के ऊपर अंडरटेकर ही स्पेशल बनाते हैं। कुछ फैंस के मुताबिक इलायस ने ऐसा करके अंडरटेकर की और इज्जत दिखाई, तो कुछ का मानना है कि उन्होंने लैजेंड की बेइज्ती की है।
I "rolled my eyes" on #Raw once and got a call from the Deadman the next day. Elias is in BIG trouble!!
— Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) October 10, 2017
इलायस अगले हफ्ते रैसल करते हुए नजर आ सकते हैं, तो देखना होगा कि वो कहीं इस मूव को अपना बड़ा हथयार नहीं बना ले। हालांकि अगर इलायस लगातार ऐसा करते रहे, तो डैडमैन की वापसी को भी नकारा नहीं जा सकता।