Theory: WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे (Bully Ray) उर्फ बबा रे डडली (Bubba Rey Dudley) ने कुछ समय पहले कहा कि वो इस साल समरस्लैम (SummerSlam) में यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs थ्योरी (Theory) मैच नहीं देखना चाहते हैं। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए मनी इन द बैंक (Money in the Bank) इवेंट में थ्योरी को बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में अपना यूएस टाइटल गंवाना पड़ा था।इसके बाद इस हफ्ते Raw में थ्योरी ने ऐलान किया कि SummerSlam में उनका बॉबी लैश्ले के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप रीमैच होना है। बस्टेड ओपन शो पर बात करते हुए बुली रे ने कहा कि वो WWE टेलीविजन पर एक बार फिर बॉबी लैश्ले vs थ्योरी मैच नहीं देखना चाहते हैं। इसके बजाए बुली रे ने इस साल SummerSlam में थ्योरी का मैच जॉन सीना के खिलाफ कराने की मांग की।बुली रे ने कहा कि जॉन सीना का किसी तरफ थ्योरी से Money in the Bank ब्रीफकेस हासिल करना काफी रोचक साबित हो सकता था। इसके साथ ही बुली रे का यह भी मानना है कि SummerSlam में बॉबी लैश्ले का थ्योरी के हाथों यूएस टाइटल हारना सही नहीं रहेगा।WWE SummerSlam के लिए अभी तक कौन-कौन से मैच कंफर्म किये गए हैं?Pat McAfee@PatMcAfeeShowIT IS ON AT SUMMERSLAM BUMASS CORBIN#PMSLive774114IT IS ON AT SUMMERSLAM BUMASS CORBIN#PMSLive https://t.co/jIfwPlo7mhWWE SummerSlam के लिए इस साल बॉबी लैश्ले vs थ्योरी के अलावा एक और हाई-प्रोफाइल मैच का ऐलान किया गया है। बता दें, 17 जून 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने वापसी करते हुए रोमन रेंस का सामना किया था। इसके बाद इस साल SummerSlam के लिए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच सेटअप कर दिया गया।इसके अलावा हैप्पी कॉर्बिन ने SummerSlam के लिए पैट मैकेफी का चैलेंज स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही SummerSlam के लिए पूर्व टैग टीम पार्टनर्स द मिज और लोगन पॉल के बीच भी मैच टीज़ किया जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।