"इंजरी से वापसी के बाद उन्होंने अपना एंटरटेनमेंट वैल्यू खो दिया है" - WWE दिग्गज ने Raw Superstar को लेकर किया चौंकाने वाला दावा

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल

WWE: WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे का मानना है कि मैट रिडल (Matt Riddle) ने इंजरी से वापसी के बाद अपना एंटरटेनमेंट वैल्यू खो दिया है। मैट रिडल WWE में वापसी के बाद केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के साथ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। वहीं, हाल ही के समय में मैट रिडल ने ऑन-स्क्रीन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ टीम बना ली है।

Ad
Ad

इसके बावजूद मैट रिडल पहले जैसी लोकप्रियता हासिल करने में नाकाम रहे हैं। बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पर मैट रिडल के वापसी के बाद उनके परफॉर्मेंस के बारे में बात की। इस दौरान बुली रे ने कहा-

"मुझे नहीं लगता है कि मैट रिडल अब फैंस का उस तरह मनोरंजन कर पा रहे हैं जैसा कि वो रैंडी ऑर्टन के साथ टीम के रूप में किया करते थे। हमे पता चल चुका है कि रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी जोड़ी कितनी महत्वपूर्ण थी। सभी को लगता था कि यह रिडल थे। लेकिन यह रैंडी थे। रिडल एंटरटेनिंग हैं, मेरी बातों को गलत नहीं समझे, लेकिन जब वो रैंडी ऑर्टन के साथ थे तो ज्यादा एंटरनेटिंग थे। मुझे लगता है कि वो लोग उन्हें ड्रू मैकइंटायर साथ लाकर यह चीज़ दोहराने की कोशिश कर रहे हैं।"

WWE में Randy Orton और Matt Riddle के रीयूनियन को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम बनाना काफी सफल साबित हुआ था। रैंडी ऑर्टन & मैट रिडल की टीम ना केवल फैंस को काफी पसंद आई थी बल्कि यह टीम Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाब रही थी। बता दें, रैंडी ऑर्टन करीब एक साल से इंजरी की वजह से ब्रेक पर हैं और अब उनकी WWE में वापसी की अफवाहें सामने आने लगी हैं।

दिग्गज बिल एप्टर ने भी हाल ही में Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर रैंडी ऑर्टन की वापसी के बारे में बात की और उन्होंने कहा-

"मैट रिडल मुश्किलों में हैं, उनके टखने में चोट है। इसलिए उनकी (रैंडी ऑर्टन) वहां जरूरत है। उन्हें वापसी के बाद रिडल के साथ रीयूनियन करना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications