Roman Reigns: WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने हाल ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं और दिग्गज बुली रे की माने तो कोडी रोड्स WWE में सैथ को हराकर उनके वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर सकते हैं। हॉल ऑफ फेमर बुली रे का यह भी मानना है कि इसके बाद कोडी रोड्स का WrestleMania 40 में टाइटल यूनिफिकेशन मैच में रोमन रेंस से सामना हो सकता है।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCWho Cody Rhodes come after?Seth Rollins or Roman Reigns2518125Who Cody Rhodes come after?Seth Rollins or Roman Reigns https://t.co/ZKcM6DPFnAबता दें, इससे पहले रोमन रेंस WrestleMania 38 में टाइटल यूनिफिकेशन मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पर रोमन रेंस के एक और टाइटल यूनिफिकेशन मैच लड़ने के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-"अगर कोडी रोड्स WWE में सैथ रॉलिंस से चैंपियनशिप जीत जाते हैं, और रोमन रेंस WrestleMania में अपनी चैंपियनशिप के साथ जाते हैं। वो दोनों मैच में अपना टाइटल दांव पर लगाते हैं। और कोडी WrestleMania में मैच जीतकर दोनों चैंपियनशिप हासिल कर लेते हैं। क्या नई चैंपियनशिप कम बेहतर है या इसने कोडी को ज्यादा मजबूत बना दिया है?बुली रे का कहना है कि कंपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के स्तर पर लाना चाहती है। हालांकि, रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन को 1000 दिनों से ज्यादा समय तक होल्ड करके इसे ऐसे पोजिशन पर लेकर आ गए हैं जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का इसके स्तर पर पहुंचना या इसे पीछे छोड़ना काफी मुश्किल हो चुका है।WWE दिग्गज बुली रे ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स रीमैच को लेकर दिया बड़ा बयानRaphael Wilson@089968Raph___@WWE @WWEUsos @WWERomanReigns @WWESoloSikoa "Jey is gonna leave you. And then Jimmy will leave you too. No Usos - guess what happens then? Solo leaves you too. So there you'll be. A chief - without a tribe."Cody Rhodes, March 21st 2023."The American Nightmare" was right about Roman Reigns' future... #WWE #Smackdown727@WWE @WWEUsos @WWERomanReigns @WWESoloSikoa "Jey is gonna leave you. And then Jimmy will leave you too. No Usos - guess what happens then? Solo leaves you too. So there you'll be. A chief - without a tribe."Cody Rhodes, March 21st 2023."The American Nightmare" was right about Roman Reigns' future... #WWE #Smackdown https://t.co/NzjIybJXaoBusted Open Radio के इसी एपिसोड के दौरान बुली रे ने यह भी कहा कि अगर रोमन रेंस के टॉप चैंपियन रहते हुए कोडी रोड्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हैं तो कोडी शायद ट्राइबल चीफ के स्तर पर नहीं पहुंच पाएंगे। WWE शायद रोमन रेंस को हल्क होगन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखना चाहती है। अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस सिंतबर 2024 तक चैंपियन बने रह सकते हैं। बुली रे और उनके को-होस्ट का मानना है कि रोमन रेंस vs कोडी रोड्स रीमैच को सिंतबर 2024 के बाद के लिए बचाकर रखा जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।