रैसलिंग लैजेंड बुली रे (WWE में बबा रे डडली) बस्टेड ओपन रेडियो शो में काफी बार नजर आते हैं। इस हफ्ते बबा रे डडली ने शो में आकर पिछले हफ्ते रिंग ऑफ ऑनर के पीपीवी Death Before Dishonor पे-पर-व्यू के दौरान सिर पर लगी चोट के बारे में बात की और बताया कि कैसे ये चोट उनके रैसलिंग करियर को प्रभावित कर सकती है। Death Before Dishonor पे-पर-व्यू के दौरान बुली रे ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा ले रहे थे। जे ब्रिस्को ने बुली रे के सिर पर टेबल मार दी, कंकशन (सिर में लगने वाली चोट) की वजह से वो गिर गए। आप पूरी घटना को नीचे दिए गए ट्वीट में देख सकते हैं: Jay Briscoe turns on Bully Ray ????#ROH6ManTitles#ROHDBDpic.twitter.com/BF3KpBvzZc — BeyondThe3Count (@BeyondThe3Count) September 23, 2017 घटना के बाद बुली रे ने ट्वीट पर फैंस को शुक्रिया कहा और लिखा, "आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। काफी बुरा दिन और एक लंबी रात रही। काश में आप लोगों को कह पाता कि मैं ठीक हूं।" Thanks for the well wishes. Much appreciated. Was a long night and a rough day so far. Wish I could say I was doing better. — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) September 23, 2017 रेडियो शो के दौरान बुली रे ने कहा कि उनके लिए वो दिन काफी मुश्किल भरा रहा और वो अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। बुली रे अब इस बारे में सोच विचार करने लगे हैं कि उन्हें फिर से रैसलिंग करनी चाहिए या नहीं। बुली रे पिछले 26 सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में हैं। जिस तरह की उन्हें चोट लगी है, 46 साल की उम्र में दोबारा लड़ना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रैसलिंग से जुड़ा हर रैसलर जानता है कि उसका शरीर कब तक इतने कड़े मैचों के लिए उनका साथ दे सकता है।