बड़े रैसलिंग इवेंट के दौरान लगी चोट की वजह से दिग्गज बुली रे का करियर खतरे में

रैसलिंग लैजेंड बुली रे (WWE में बबा रे डडली) बस्टेड ओपन रेडियो शो में काफी बार नजर आते हैं। इस हफ्ते बबा रे डडली ने शो में आकर पिछले हफ्ते रिंग ऑफ ऑनर के पीपीवी Death Before Dishonor पे-पर-व्यू के दौरान सिर पर लगी चोट के बारे में बात की और बताया कि कैसे ये चोट उनके रैसलिंग करियर को प्रभावित कर सकती है। Death Before Dishonor पे-पर-व्यू के दौरान बुली रे ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में हिस्सा ले रहे थे। जे ब्रिस्को ने बुली रे के सिर पर टेबल मार दी, कंकशन (सिर में लगने वाली चोट) की वजह से वो गिर गए। आप पूरी घटना को नीचे दिए गए ट्वीट में देख सकते हैं:

घटना के बाद बुली रे ने ट्वीट पर फैंस को शुक्रिया कहा और लिखा, "आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। काफी बुरा दिन और एक लंबी रात रही। काश में आप लोगों को कह पाता कि मैं ठीक हूं।"

रेडियो शो के दौरान बुली रे ने कहा कि उनके लिए वो दिन काफी मुश्किल भरा रहा और वो अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं। बुली रे अब इस बारे में सोच विचार करने लगे हैं कि उन्हें फिर से रैसलिंग करनी चाहिए या नहीं। बुली रे पिछले 26 सालों से प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में हैं। जिस तरह की उन्हें चोट लगी है, 46 साल की उम्र में दोबारा लड़ना उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। रैसलिंग से जुड़ा हर रैसलर जानता है कि उसका शरीर कब तक इतने कड़े मैचों के लिए उनका साथ दे सकता है।