पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने इस बात का ऐलान किया था कि इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार शेक अप होगा, जिसमें कुछ सुपरस्टार्स के रोस्टर को बदला जाएगा। उसी तर्ज पर आज रॉ में वैसा ही कुछ देखने को मिला और डीन एम्ब्रोज़, ब्रे वायट, कलिस्टो, हीथ स्लेटर, राइनो, मिकी जेम्स, एलेक्सा ब्लिस, कर्ट होकिंस, द मिज़ और मरीस को रॉ में ड्राफ्ट किया गया।
हालांकि आज रॉ में यह बात पता चली कि सिर्फ़ सुपरस्टार्स का ही शेक अप नहीं हुआ, बल्कि कमेंटेटर्स का शेकन अप हुआ। जहां एक तरफ डेविड ओटुंगा को रॉ का कमेंटेटर बनाया गया, तो बायरन सैक्सटन को स्मैकडाउन में शिफ्ट किया गया।
यह खबर सैक्सटन को बैकस्टेज इंटरव्यू में दी गई और इसके बाद सैक्सटन ने कहा, "मैं काफी हैरान हूँ, रॉ और स्मैकडाउन में काफी बदलाव हो रहे हैं और मैं भी उस बदलाव का हिस्सा बन गया हूँ। मैं माइकल कोल को बहुत ज्यादा मिस करूंगा, लेकिन स्मैकडाउन में जाना अच्छा अनुभव रहेगा, क्योंकि वहाँ सबको मौका मिलता है।"