WWE में कई सारे सुपरस्टार्स आए कुछ अपनी छाप छोड़ पाए कुछ कहां गायब हो गए किसी को पता नहीं चला। टॉमी ड्रीमर एक रेसलर हैं जिन्होंने नाम कमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अब WWE के पूर्व सुपरस्टार टॉमी ड्रीमर ने बताया कि जब उनका दौर WWE में चल रहा था जब ट्रिपल एच के खिलाफ एक प्लान उनके लिए तैयार किया जा रहा था।WWE में टॉमी और ट्रिपल एच का मैच हो सकता थाड्रीमर ने बताया कि उनका और ट्रिपल एच का फ्यूड शुरू होने वाला था लेकिन बुबा रे डडली के कारण द गेम के चोटिल हो गए थे इसलिए प्लान को रद्द किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें ड्रीम पुश मिलने वाला था लेकिन सब कुछ खराब हो गया। इसके अलावा ड्रीमर ने ECW के दिनों को भी याद किया था जब पॉल हेमन प्रमोशन किया करते थे और बाकी लोर परफॉर्म किया करते थे।ECW में मैंने काफी वक्त बिताया है और वो खतरनाक इंडस्ट्री थी। हालांकि उसके बाद WWE में वो शामिल हुई। हम लोग काफी खुश हो गए थे क्योंकि यहां हमें काफी अच्छे रेसलर मिलने वाले थे। मैं ट्रिपल एच के खिलाफ जाने वाला था लेकिन डडली ने हंटर को चोटिल कर दिया और सब कुछ दूर चला गया।New episode @TheHardcorePod@zachary_wentzWhere will the #rascalz end up?HOH EXCLUSIVE Available wherever you listen to podcasts pic.twitter.com/EHbtsNlHpO— Tommy Dreamer (@THETOMMYDREAMER) November 26, 2020ड्रीम ने WWE 2001 में ज्वाइन की थी जब ECW के दरवाजें बंद हो गए थे। हालांकि ECW साल 2010 तक कंपनी का हिस्सा रही। टॉमी ड्रीमर को एक हार्ड कोर रेसलर माना जाता था। हालांकि साल 2012 में WWE में उन्होंने वापसी की थी। इसके अलावा साल 2016 में डडली बॉयज के साथ आए थे और वायट फैमिली के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। टॉमी ड्रीमर को AEW के डबल और नथिंग पीपीवी साल 2019 में कैसिनो रॉयल बैटल में देखा गया था। टॉमी ने ऑल आउट पीपीवी 2019 में प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था। ड्रीम 49 साल के हो गए हैं इस बिजनेस में काफी काम करते हैं।ये भी पढ़ें: "WWE में रोमन रेंस सबसे शानदार रेसलर हैं और मैं उनका बहुत बडा़ फैन हो गया हूं"ट्रिपल एच की बात की जाए तो साल 2019 में जापान में हुए लाइव इवेंट में उन्हें लड़ते हुए देखा गया था। जिसमें उन्होंने शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाकर रॉबर्ट रुड और समोआ जो के खिलाफ मैच लड़ा था। खैर, WWE के फैंस ट्रिपल एच को एक बार फिर से रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते हैं।ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?