ऐसा लगता है कि WWE जेम्स एल्सवर्थ के लिए एक नए लव एंगल की योजना बना रहा हैं और उनकी लेडी लव कोई और नहीं बल्कि स्टेटन द्वीप की प्रिंसेस कार्मिला हैं। लगातार दूसरे हफ्तें में ऐसा हुआ कि कार्मिला स्मैकडाउन Live पर मंच के पीछे एल्सवर्थ के इंटरव्यू के बीच में आ जा रही हैं। मंच के पीछे एक सेगमेंट के दौरान एल्सवर्थ अपने इंवेट के बारें में अपनी भावनांए प्रकट कर रहे थे जब वह वहां पर फन करने के लिए पोक किए जाते थे। जेम्स एल्सवर्थ एक विक्टिम के रुप खेले, जैसा की उन्होंने बताया कि ऐसे कई उदाहरण है जब उनकी अनदेखी की गई और उनका मजाक इसलिए बनाया गया क्योंकि उनका रोल कमजोर और बिखरा हुआ होता हैं। उन्होंने इस तथ्य को स्वीकार किया कि उनका अलग-अलग दिखना होगा ताकि अक्सर लोग उनके फेस को देखकर मजाक बनांए। अपनी रिकवरी के दौरान उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला जब कार्मिला उनके साथ फ्रेम मे दिखी और इंटरव्यू के बीच में शामिल हो गई। उन्होंने कहा कि वह इंटरनेट पर ट्राल के कारण लॉकर रुम गयी थी। वह ऐसी दिख रही थी मानों जैसे जेम्स एल्सवर्थ अद्वितीय रूप से आकर्षक लग रहे हो। स्मैकडाउन लाइव में जेम्स एल्सवर्थ और एजे स्टाइल्स के बीच एक किक ऑफ मैच को स्टाइल्स ने एक तरफा रिंग में मुकाबले को जीत लिया था। हालांकि मैच के खत्म होने के बाद WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने जेम्स एल्सवर्थ पर बार-बार मारने लगे। इतना ही नहीं जेम्स एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स आनाउंस टेबल पर भी मारने लगे। द फिनोमिनल एजे स्टाइल्स ने जेम्स को बैरीगेट पर सुपलेक्स दिया जिससे उनकी हालत और भी खराब हो गई। एल्सवर्थ को स्ट्रेचर के जरिए वहां से ले जाया गया। पिछले सप्ताह मंच के पीछे के सैगमेंट में इस रोमांटिक कहानी के बीज बोए गए थे जब कार्मिला लाकर रुम से एल्सवर्थ को बाहर ले गई और नर्स से उनके स्वास्थ्य होकर वापस आने का वादा किया। इस हफ्ते ऑलस्टेट एरिना में एल्सवर्थ अभी भी इस तरह से दिख रहे है जैसे वह पिछले हफ्ते WWE चैम्पियनशिप के लिए हुए मैच में एजे स्टाइल्स की बर्बरता के शिकार हुए थे।