इस हफ्ते शार्लेट फ्लेयर और नटालिया का विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच था। लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि रूबी रायट, लिव मोर्गन और सराहा लोगन ने मैच में दखलअंदाजी कर दी। इऩ्होंने पहले रिंग के बाहर नटालिया पर हमला किया और फिर रिंग के अंदर शार्लेट फ्लेयर को बुरी तरह मारा। कई लोगों का ये कहना है कि इस बीच क्यों कार्मेला क्यों नहीं आई और क्यों उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश नहीं कराया। लेकिन इस बात का जवाब कार्मेला ने बहुत ही शानदार अंदाज में दिया। जेम्स एल्सवर्थ की मदद से कार्मेला ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस अपने नाम किया था। जेम्स एल्सवर्थ को WWE ने अब रिलीज कर दिया हैं। हालांकि कार्मेला के पास अब ज्यादा ज्यादा वक्त नहीं है। फैंस ये ही सोच रहे थे कि जल्द ही वो इस कैश इऩ कर लेंगी। स्मैकडाउन के एपिसोड में जाकर वो शार्लेट के खिलाफ कैश इन कर सकती थी। लेकिन उन्होंने अपना दिमाग लगाया और तीनों खतरनाक सुपरस्टार्स के होने की वजह से नहीं गई। उन्होंने अपने गियर भी खोल के रख दिए थे। पहले उन्होंने ये सोचा था कि वो जाएंगी और इसके लिए वो तैयार भी थी लेकिन बाद में उन्हें अपना प्लान बदलना पड़ा। और उन्होंने तीनों सुपरस्टार्स को लेकर भी बयान दिया।
लिव मोर्गन ने इसका जवाब भी दिया।
इसके बाद कार्मेला ने भी अपना जवाब लिव मोर्गन को दिया।
NXT के इन तीनों सुपरस्टार्स के आने की वजह से स्मैकडाउऩ विमेंस डीविजन में और रोमांच पैदा हो गया हैं। अब कार्मेला को इन तीनों को देखते हुए अपना ब्रीफकेस कैश इन कराना पड़ेगा।