पिछले कुछ समय से WWE सुपरस्टार्स कार्मेला और बिग कैस के रिश्तों में आई दरार को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। हमने आपको थोड़े समय बताया था कि कार्मेला ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से बिग कैस का नाम हटा दिया है। कार्मेला ने इंस्टाग्राम से उन फोटो को भी डिलीट कर दिया है, जिसमें बिग कैस थे। इसके साथ-साथ कार्मेला ने बिग कैस को ट्विटर पर भी फॉलो करना बंद कर दिया है। कार्मेला और बिग कैस के ब्रेक अप की अफवाहों पर विराम लग गया है। कार्मेला ने टोटल डीवाज़ के दौरान बताया कि किस वजह से उनका और बिग कैस का ब्रेक अप हुआ है। टोटल डीवाज़ के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान कार्मेला ने अपने ब्रेकअप की वजह बताई। वो शो के दौरान नटालिया के साथ बैठीं और अपने रिश्ते में आई दरार को लेकर बात की।
कार्मेला और बिग कैस ने कुछ महीने पहले साथ-साथ एक नया घर खरीदा था। कार्मेला ने बताया कि उनके काफी लंबे समय से बॉयफ्रैंड रहे बिग कैस उनसे शादी नहीं करना चाहते हैं, जोकि इस कपल के टूटने की वजह बना। बिग कैस को पिछले साल घुटने में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था और वो फिलहाल चोट से ठीक होने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये चोट इस कपल के लिए काफी बुरी साबित हुई, जिससे इनके रिश्तों में दरार आई। आपको बता दें कि बिग कैस और कार्मेला NXT के दिनों से ही रिलेशनशिप में रहे थे। यहां तक कि कार्मेला और बिग कैस के रिलेशनशिप को WWE नेटवर्क के शो टोटल डीवाज़ में भी दिखाया गया था।