WWE स्मैकडाउन लाइव पर आज विमेंस डिवीजन के मैच में विमेंस चैंपियन नटालिया का सामना कार्मेला के साथ हुआ। कुछ के दौरान जेम्स एल्सवर्थ द्वारा की गई एक हरकत की वजह से कार्मेला बहुत ज्यादा गुस्सा हो गईं और उन्होंने एल्सवर्थ को रिंग में सभी के फैंस भला बुरा कहा।
दरअसल नटालिया और कार्मेला के बीच मैच चल रहा था और जेम्स एल्सवर्थ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस लेकर रिंग साइड खड़े हुए थे। तभी वो रिंग के ऊपर चढ़ने लगे और उनका ब्रीफकेस रिंग में आकर गिरा। रैफरी ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस उठाकर कार्मेला की तरफ देखा, लेकिन कार्मेला ने मना कर दिया कि वो MITB ब्रीफकेस को अभी कैश इन नहीं करेंगी।
जेम्स एल्सवर्थ से ही हुई इस गलती का फायदा नटालिया ने उठाया और उन्होंने कार्मेला को रोल कर मैच में जीत हासिल की। मैच में मिली हार के बाद कार्मेला काफी गुस्से में दिखी और एल्सवर्थ को कहा कि उन्हें कामयाब होने के लिए एल्सवर्थ जैसे शख्स की जरूरत नही है।
कार्मेला ने आगे कहा, "तुम्हारी मां को तुम्हें जन्म ही नहीं देना चाहिए था। अब मेरा तुमसे कोई रिश्ता नहीं है।" कार्मेला इतने सब कहने के बाद रिंग से चली गईं।